पटना

Bihar Weather Today: बिहार में झमाझम बरस रहे मेघ, 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा (12 Aug 2025):बिहार में मौसम विभाग ने 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों में आंधी-तूफान के ठनका और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश से शहर का मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा (12 Aug 2025): बिहार में मौसम सुहावना बना हुआ है। यहां झमाझम बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार में सबसे अधिक बारिश होगी। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बिहार में नदियां उफान पर हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। नदी किनारे वाले क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। सड़कों पर पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज बिहार में मौसम का हाल, जानें कहां कहां बरसेंगे बदरा।

बिहार में झमाझम बरस रहे मेघ

बिहार के इन जिलों में ठनका गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, सीवान, सारण, रोहतास, किशनगंज, अररिया, औरंगाबाद और अवरल में तेज हवाओं और ठनका गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार में कहां-कहां होगी बारिश

पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, सुपौल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के साथ यहां तेज हवाएं भी चलेंगी और लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिलेगी।

End Of Feed