पटना

बिहार में बाढ़ का हाहाकार, 17 लाख से अधिक लोगों पर पड़ा असर, प्रशासन अलर्ट पर

बिहार में भारी बारिश से 17 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गंगा, कोसी, बागमती समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर हैं। NDRF और SDRF की 32 टीमें राहत कार्य में लगी हैं। प्रशासन अलर्ट पर है और 1,160 नावें बचाव कार्य में लगाई गई हैं।
bihar flood update

बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात (सांकेतिक तस्वीर)

Bihar Flood: बिहार में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। राज्य के 17 लाख से अधिक लोगों पर इसका असर पड़ा है। समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की कुल 32 टीमों को लगाया गया है।

इन जिलों में खतरे के निशान से ऊपर हैं नदियां

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, "भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल और बेगूसराय सहित विभिन्न जिलों में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। इसके अलावा नेपाल में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है"

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के चलते गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन और घाघरा नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। भोजपुर, पटना, भागलपुर, वैशाली, लखीसराय, सारण, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल और बेगूसराय जिलों के कुछ स्थानों पर ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।"

लगाई गईं हजार से अधिक नावें

विभाग ने बताया कि राज्य में 10 जिलों के 1,144 गांवों के 17 लाख 62 हजार 374 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य के लिए करीब 1,160 नाव लगाई गई हैं। बयान में कहा गया कि बिहार के किसी भी हिस्से से अब तक किसी की मौत की खबर नहीं है।

अलर्ट मोड पर प्रशासन

जल संसाधन विभाग (WRD) के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने समाचार एजेंसी भाषा से बातचीत में कहा कि "बिहार में कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि और नेपाल स्थित गंडक और कोसी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा के मद्देनजर, जल संसाधन विभाग के सभी संबंधित प्रकोष्ठों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।"

बयान में कहा गया कि भागलपुर जिले के 343 गांवों में कुल 4 लाख 16 हजार 801 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, बेगूसराय में 187 गांवों में 3 लाख 15 हजार 596 लोग, भोजपुर में 168 गांवों में 2 लाख 55 हजार 926 लोग, मुंगेर में 218 गांवों में 2 लाख 50 हजार 700 लोग, वैशाली में 76 गांवों में 2 लाख 28 हजार लोग, खगड़िया में 62 गांवों में 1 लाख 40 हजार 373 लोग, पटना में 78 गांवों में 1 लाख 858 लोग और सारण जिले में बाढ़ से 42 हजार 170 लोग प्रभावित हुए हैं।

औसत से कम बारिश पर है यह हाल

लगातार हो रही बारिश के बावजूद बिहार में एक से 10 अगस्त के बीच 507.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो इस समयावधि के सामान्य औसत से 12 प्रतिशत कम है। WRD ने संबंधित जिलों को भी निर्देश जारी किए हैं कि स्थिति के और बिगड़ने पर अधिक राहत शिविर और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited