पटना

Samastipur Murder: कोचिंग जा रही छात्रा की गोली मारकर हत्या; दो महीने पहले मिली थी धमकी

समस्तीपुर के शिवाजीनगर में कोचिंग जा रही एक छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि पहले भी युवती को धमकी मिली थी। पुलिस जांच में जुटी है, इलाके में दहशत का माहौल है।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar Crime: समस्तीपुर के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत अंतर्गत कोठिया गाछी में एक छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब छात्रा अपने घर से बहेड़ी स्थित कोचिंग क्लास के लिए जा रही थी। गांव की पगडंडी पर ही अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रेम प्रसंग से भी जुड़ रहे हैं वारदात के तार

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

घटना की सूचना मिलते ही शिवाजीनगर पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए हैं।

हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का शक

सूत्रों के अनुसार, मृतक छात्रा की बहन का कोचिंग संचालक शिक्षक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर विवाद की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस पहलू की पुष्टि नहीं की है। SDPO रोसड़ा संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या के पीछे की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगी।

End Of Feed