पटना

पटना को मिली तीन बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 355.42 करोड़ रुपये की तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। इसमें एम्स गोलंबर-पैनापुर सड़क चौड़ीकरण, नौबतपुर में फ्लाईओवर निर्माण और दीघा-एम्स पाटली पथ को नेहरू पथ से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग शामिल है। इनसे ट्रैफिक जाम से राहत और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के एम्स गोलंबर पर आयोजित एक कार्यक्रम में राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात को बेहतर बनाने के लिए तीन महत्त्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 355.42 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंंत्री ने किया तीन परियोजनाओं का शिलान्यास

एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर नेव सड़क का होगा चौड़ीकरण

मुख्यमंत्री ने 138.5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर नेव (बिहटा-सरमेरा रिंग रोड से जुड़ाव) की 10.5 किमी लंबी सड़क के दो लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सड़क के बनने से फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर और नौबतपुर जैसे क्षेत्रों से गुजरने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। यह रिंग रोड पटना के पश्चिमी इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी देगी और आर्थिक, सामाजिक तथा औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

नौबतपुर लख में बनेगा फ्लाईओवर

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने 73.06 करोड़ रुपये की लागत से नौबतपुर-मसौढ़ी पथ के 17वें किमी पर 1.015 किमी लंबे फ्लाईओवर निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण से नौबतपुर लख पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और मसौढ़ी की ओर आवागमन सुगम होगा।

End Of Feed