पटना

बिहार विधानसभा चुनाव में अब शंकराचार्य की 'एंट्री', जानिए पूरा प्लान

बिहार विधानसभा चुनाव में सिर्फ राजनीतिक दल ही हाथ नहीं आजमाएंगे, बल्कि अब शंकराचार्य के शिष्य भी गली गली वोट मांगते दिखेंगे। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान किया है।

FollowGoogleNewsIcon

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सिर्फ राजनीतिक दल ही हाथ नहीं आजमाएंगे, बल्कि अब शंकराचार्य के शिष्य भी गली गली वोट मांगते दिखेंगे। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान किया है। चुनाव के पहले शनिवार से उनकी बिहार यात्रा की शुरुआत हो रही है। अगले चालीस दिनों तक शंकराचार्य बिहार के सभी जिलों में जाएंगे और चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान किया है

गौ माता को सम्मान दिलाना मकसद

टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि उनका मकसद राजनीति करना नहीं है। वो गौ माता को सम्मान दिलाने के लिए बिहार के सियासी अखाड़े में उतर रहे हैं। फिलहाल वो कोई पार्टी नहीं बनाएंगे लेकिन सभी विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारेंगे, जो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगा। अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वो प्रचार भी करेंगे। शंकराचार्य ने कहा कि वो लोगों को बताएंगे कि जो प्रत्याशी गौ माता की रक्षा करे, उसका सम्मान करे। उसे वोट दें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सरकारों ने गौ रक्षा के लिए कुछ नहीं किया, जिसका नतीजा है कि आज हमारी गौ माता को काटा जा रहा है।

क्या वोटकटवा साबित होंगे शंकराचार्य ?

End Of Feed