पटना

पटना में रैली की जगह पैदल मार्च के साथ खत्म होगी राहुल गांधी की यात्रा

राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के समापन का प्लान बदला, 1 सितंबर पटना के गांधी मैदान से हाई कोर्ट अम्बेडकर प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला जायेंग. इंडिया अलायन्स के बड़े नेता मार्च में शामिल होंगे.

FollowGoogleNewsIcon

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन अब राजधानी पटना में पदयात्रा के जरिए किया जाएगा। पहले इसके अंत में एक बड़ी सभा करने का कार्यक्रम था, लेकिन अब महागठबंधन ने नई रणनीति अपनाई है। 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा 16 दिन में लगभग 1,300 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद 1 सितंबर को पटना पहुंचेगी।

योजना में फेरबदल

शुरुआत में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने ऐलान किया था कि पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली होगी। लेकिन विपक्षी दलों का मानना है कि पदयात्रा से जनता की सीधी भागीदारी और ऊर्जा अधिक दिखाई देगी। कई गठबंधन नेता पहले ही अलग-अलग चरणों में यात्रा का हिस्सा बन चुके हैं, इसलिए दोबारा एक बड़ी सभा कराने से खास लाभ नहीं दिख रहा था।

बाइक सफर बना आकर्षण

मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बाइक पर सवार होकर यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठी नजर आईं। रास्ते भर लोगों ने उनका स्वागत कर माहौल को जोशीला बना दिया।

End Of Feed