पटना

Bihar SIR Controversy: राज्य में वोटर लिस्ट से तीन लाख लोगों के नाम और हटेंगे! चुनाव आयोग भेजेगा नोटिस

बिहार में चल रहे SIR के दौरान, वोटर लिस्ट से 3 लाख और मतदाताओं के नाम हटाए जा सकते हैं। ये मतदाता अब तक अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कर पाए हैं। बता दें कि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने तय हैं।
Election Commission

बिहार में 3 लाख और मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कट सकते हैं

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2025) होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, चुनाव आयोग ने 3 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटने की चेतावनी दी है। ये मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कर पाए हैं।

आयोग ने इन मतदाताओं को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें उन्हें अपनी नागरिकता की पहचान स्थापित करने के लिए कहा जाएगा। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके नाम फाइनल वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए जाएंगे, जिससे वे आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डाल सकेंगे।

इससे पहले, आयोग ने बिहार में लगभग 65 लाख मृत, डुप्लीकेट और अन्य स्थानों पर शिफ्ट हुए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिन मतदाताओं ने दावा-आपत्ति के दौरान दस्तावेज नहीं जमा किए हैं, उनमें से अधिकांश सीमावर्ती जिलों से हैं, जैसे किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, मधुबनी, और पश्चिमी चंपारण। इन जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और डीएम की निगरानी में नोटिस भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें - सूनी गोद भरने के लिए काशी के इस कुंड में स्नान करने आते हैं लोग, 5 किमी तक लगी लाइन

इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव आयोग ने सभी 65 लाख छूटे हुए मतदाताओं के नाम और कारण सभी बूथों, प्रखंड, और जिला कार्यालयों पर प्रकाशित किए हैं। शीर्ष अदालत के निर्देश पर, राज्य में आधार पंजीकरण को भी आवश्यक दस्तावेजों में शामिल किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited