पटना

Bihar: तेजस्वी का पूर्णिया GMCH पर छापा; औचक निरीक्षण देखी व्यवस्था की बदहाली, सरकार को जमकर कोसा

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इसी कड़ी में राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) का शनिवार देर रात औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की हालत देखकर वे भड़क उठे और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार केवल इमारतें खड़ी कर रही है, लेकिन डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति नहीं की जा रही।

FollowGoogleNewsIcon

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और इसी को लेकर पार्टियां पूरे जोर शोर से कर रही हैं। एक के बाद एक आ रही सरकारी योजनाएं और नीतियां हों या विपक्ष की रैली, जनता के बीच अपनी लोकप्रियता पुख्ता करने के प्रयासों में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहता। लेकिन अफसोस की बात है कि ये सारी कोशिशें केवल चुनाव तक के लिए ही सीमित रह जाती हैं और स्वास्थ्य-शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी कोई खास ध्यान नहीं जाता। इसका ताजा उदाहरण दिखा पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMHC) में। शनिवार देर रात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार पूर्णिया के GMHC पर छापा मार कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण के दौरान उन्हें भयानक गड़बड़ियां मिलीं। इसको लेकर उन्होंने बिहार सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर जमकर हमला बोला।

निरीक्षण के दौरान मरीज से बात करते तेजस्वी

क्या कहा तेजस्वी ने

अस्पताल की बदहाली पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि एनडीए सरकार के भ्रष्ट मंत्री और अधिकारी भ्रष्टाचार में कमीशन खाने के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर केवल बिल्डिंग बनाते हैं, लेकिन डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्निशियन, ड्रेसर और असिस्टेंट की नियुक्ति नहीं करते।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के औचक निरीक्षण का वीडियो शेयर किया। उन्होंने अस्पताल की बदहाली को लेकर बिहार सरकार से सवाल भी किया।

End Of Feed