पटना

बिहार के अररिया में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गई बच्चियों की डूबने से मौत, परिवार में शोक का माहौल

अररिया जिले में तेज बारिश के दौरान तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चियां ट्यूशन के बाद खेलने गई थी तभी बारिश होने से वह तालाब में नहाने चली गई और उसने में डूबने लगी। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचे बच्चियों की मौत हो गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार के अररिया जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां तालाब में नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चियों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की गई, लेकिन परिवार ने इससे इनकार कर दिया। इस हादसे पूरे इलाके में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत (सांकेतिक फोटो: Canva)

तालाब में नहाने गई बच्चियों की मौके पर मौत

तीनों बच्चियों की पहचान बटराहा निवासी असगर अंसारी की आठ वर्षीय बेटी तस्कीन खातून, इम्तियाज अंसारी की सात वर्षीय बेटी आसिया खातून, और सज्जाद अंसारी की सात वर्षीय बेटी शमा खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों सरकारी मदरसा जामिया नुरूला होदा में चौथी कक्षा में पढ़ रही थी। स्कूल से आने के बाद बच्चियों ने खाना खाया और ट्यूशन के लिए चली गई। उसके बाद वह खेल रही थी तभी अचानक तेज बारिश होने लगी, जिसके बाद कारण बच्चियां पास के तालाब में नहाने लगी और डूबने से उनकी मौत हो गई। जब तक स्थानीय निवासी और परिजन मौके पर पहुंच बच्चियों की मौत हो चुकी थी।

हादसे की जानकारी मिलते ही सोनामनी गोदाम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम शुरू किया गया, लेकिन बच्चियों के परिवार ने इससे इंकार कर दिया। इसपर कुर्साकांटा के सीओ ने परिवार से बच्चियों के पोस्टमार्टम कराने की अपील की ताकि उन्हें सरकारी मुआवजा मिल सके।

End Of Feed