शहर

कोलकाता में मेट्रो का नया अध्याय, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में 13.61 किमी लंबे नए मेट्रो नेटवर्क और सात स्टेशनों का उद्घाटन किया।नई मेट्रो सेवाएं एयरपोर्ट सहित शहर के व्यस्त क्षेत्रों में तेज़ और सुगम कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेंगी।

FollowGoogleNewsIcon

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोलकाता में मेट्रो रेलवे की तीन नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 13.61 किलोमीटर लंबे नव-निर्मित मेट्रो नेटवर्क को हरी झंडी दिखाई और सात नए मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने नोआपाड़ा से जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया और स्वयं इस मेट्रो की सवारी कर जनता से संवाद किया। उन्होंने कहा कि “कोलकाता का सार्वजनिक परिवहन अब आधुनिक रूप ले रहा है और इससे लोगों की यात्रा और आसान होगी।”

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो और मेट्रो सेवाओं का उद्घाटन किया। इनमें सियालदह से एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा शामिल है, जो दोनों स्टेशनों के बीच यात्रा समय को 40 मिनट से घटाकर मात्र 11 मिनट कर देगी। वहीं, बेलघाटा से हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा आईटी हब को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

End Of Feed