शहर

Kolkata Metro: मेट्रो को हरी झंडी दिखाई फिर सफर का लिया लुत्फ, बच्चों-श्रमिकों संग बातों में मशगूल हुए PM मोदी

कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो की सवारी की और मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की। पीएम मोदी ने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई।
PM Modi interacts Kolkata students

कोलकाता मेट्रो में बच्चों से बात करते पीएम मोदी (फोटो-ANI)

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में तीन नए मेट्रो रेल मार्गों का उद्घाटन किया, जिनमें यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सीधी सेवा भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने मेट्रो का सफर भी किया। उन्होंने मेट्रो परियोजनाओं में शामिल स्कूली छात्रों और निर्माण श्रमिकों से बातचीत की। इस दौरान पीएम काफी मजाकिया अंदाज में दिख रहे थे। पीएम ने जिन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई मोदी उनमें जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो शामिल है।

कोलकाता मेट्रो की इन लाइनों का उद्घाटन

प्रधानमंत्री के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार भी थे। ‘ग्रीन’, ‘येलो’ और ‘ऑरेंज’ लाइनों में फैला 13.61 किलोमीटर लंबा नेटवर्क, शहर की मेट्रो यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का प्रतीक है, जिसकी शुरुआत 1984 में हुई थी।

अधिकारियों ने कहा कि नए खंडों से कोलकाता की सड़कों पर भीड़भाड़ कम होने और लाखों लोगों के दैनिक आवागमन में बदलाव आने की उम्मीद है। सियालदह और एस्प्लेनेड (2.45 किलोमीटर) के बीच ग्रीन लाइन का विस्तार, महानगर के दो सबसे व्यस्त रेलवे टर्मिनलों, हावड़ा और सियालदह के बीच पहला निर्बाध मेट्रो संपर्क प्रदान करेगा। सड़क मार्ग से जाम से जूझते हुए जो रास्ता लगभग 50 मिनट में तय होता है, वह अब भूमिगत मार्ग से लगभग 11 मिनट में तय हो जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि हवाई यात्रियों के लिए नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (6.77 किमी) तक की येलो लाइन, 41 वर्षों में पहली बार हवाई अड्डे को शहर के मेट्रो ग्रिड से सीधे जोड़ेगी। हवाई अड्डे तक जाने में सड़क मार्ग से आमतौर पर एक घंटे से अधिक समय लगता है, लेकिन अब यह समय घटकर मात्र 30 मिनट रह जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि तीसरा गलियारा, ‘ऑरेंज लाइन’, कोलकाता के पूर्व और पश्चिम के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करेगा, जिससे नेटवर्क की क्षमता में वृद्धि होगी, जो हाल के वर्षों में लगातार बढ़ रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा शासित क्षेत्रों में राज्य के प्रवासियों के कथित उत्पीड़न को इसका कारण बताया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited