शहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे Kolkata Metro की कई लाइनों और एक सबवे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार 22 अगस्त को ममता दीदी के घर यानी कोलकाता में कई मेट्रो लाइनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें नोआपाड़ा–जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो और सियालदाह–एस्प्लेनेड मेट्रो की दो लाइनें भी शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी कल कोलकाता में एक सबवे का भी उद्घाटन करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शुक्रवार 22 अगस्त को कोलकाता दौरे पर जाएंगे। बता दें कि कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो नेटवर्क बनकर तैयार हो चुका है और प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जेसोर रोड से नोआपाड़ा–जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सियालदाह–एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलीघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा की भी शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

इन मेट्रो मार्गों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर बने नए सबवे का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि नोआपाड़ा–जय हिंद बिमानबंदर मेट्रो सेवा से यात्रियों के लिए कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचना और आसान हो जाएगा। वहीं, सियालदाह–एस्प्लेनेड मेट्रो से इन दो जगहों के बीच यात्रा समय घटकर 11 मिनट का रह जाएगा, जो पहले लगभग 40 मिनट था।

बेलीघाटा–हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेक्शन आईटी हब से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगा। इन नई सेवाओं से कोलकाता के कुछ सबसे व्यस्त इलाकों को जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रा में लोगों का काफी समय बचेगा।

End Of Feed