प्रयागराज

Prayagraj Encounter: पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे आरोपी

प्रयागराज के यमुनानगर जोन के औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया। दोनों आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे। गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Prayagraj Police Encounter: प्रयागराज में पुलिस का शिकंजा अपराधियों पर कसता जा रहा है। शनिवार तड़के पुलिस ने एक और मुठभेड़ यमुनानगर जोन के औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान 19 वर्षीय अनुभव उर्फ ईश रावत के तौर पर हुई है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी गोली लगने से घायल हो गया है। वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

प्रयागराज में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

एडीसीपी यमुनानगर जोन जंग बहादुर यादव ने पुलिस एनकाउंटर की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक थाना पुलिस सुबह 4:00 बजे सरस्वती हाइटेक सिटी सड़वा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान आईटीआई कॉलोनी की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार तेजी से सरस्वती हाइटेक सिटी की तरफ भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवारों का पीछा किया। तभी बाइक पर बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जंगल में फरार हुआ दूसरा आरोपी

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक सदिंग्ध के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसकी शिनाख्त गयासुद्दीन पुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज के निवासी अनुभव उर्फ ईशु रावत के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरा संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर जंगलों में फरार हो गया।

End Of Feed