प्रयागराज
जौनपुर में उफान पर पीली नदी, पुल पार करते हुए बाइक समेत नदी में गिरे दो लोग, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
Jaunpur: यूपी के जौनपुर में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। यहां पीली नदी में भी जलस्तर बढ़ा हुआ है। उसी दौरान नदी पर बने पुल को पार करते हुए तेज बहाव में एक बाइक असंतुलित होकर गिर गई। गनीमत यह रही की स्थानीय लोगों को दो युवकों को बहते हुए देखा तो तुरंत उनकी जान बचाई गई।
Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भारी बारिश के कारण गोमती नदी और पीली नदी उफान पर है। पीली नदी पर बने रपटा पुल पर पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है। इस दौरान पुल से जाते हुए एक बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इस दौरान बाइक पर सवार बैंक मैनेजर समेत दो लोग भी गिर गए। दोनों युवकों को नदी में बहता हुआ तेज स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बचा लिया। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं किस प्रकार देखा जा सकता है कि किस प्रकार युवकों को नदी में बहता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत एक्शन लिया और रस्सी की सहायता से उन्हें बाहर निकाला। उसके बाद नदी में गिरी बाइक को भी रस्सी बांधकर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बैंक मैनेजर और उनका साथी पीली नदी पर बने रपटा पुल को पार करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन तेज बहाव के कारण उनकी बाइक गिर गई थी। फिलहाल दोनों युवक सुरक्षित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com ...और देखें
End Of Feed
UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का हिस्सा ना होने पर Sonakshi Sinha ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'नाराज होकर भी...'
Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम
10 बड़ी बातें: नेपाल में जमकर हुई हिंसा, आगजनी और लूटपाट, हर मंत्री हुआ Gen-Z के गुस्से का शिकार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited