रायपुर

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 55.50 लाख के कुल 29 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दो अलग-अलग जिलों में 55.50 लाख रुपये के इनामी 21 नक्सलियों समेत 29 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में कंपनी नंबर एक के सदस्य केये उर्फ केशा लेकाम (24) समेत 21 नक्सलियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया

FollowGoogleNewsIcon

Chhattisgarh Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के दो अलग-अलग जिलों में 55.50 लाख रुपये के इनामी 21 नक्सलियों समेत 29 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि बस्तर क्षेत्र के दंतेवाड़ा जिले में 25,50,00 रुपये के इनामी 13 नक्सलियों समेत 21 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, क्षेत्र के नारायणपुर जिले में 30 लाख रुपये के इनामी आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

छत्तीसगढ़ में चल रहा नक्सल विरोधी अभियान (फाइल फोटो)

उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में कंपनी नंबर एक के सदस्य केये उर्फ केशा लेकाम (24) समेत 21 नक्सलियों ने बुधवार को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि केशा लेकाम के सिर पर आठ लाख रुपये, छह नक्सलियों के सिर पर दो-दो लाख रुपये, पांच नक्सलियों के सिर पर एक-एक लाख रुपये तथा एक नक्सली के सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने जिले में चल रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला करने तथा नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़क खोदने, पेड़ काटने और नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर पिछले 18 महीनों में दंतेवाड़ा जिले में 99 ईनामी माओवादी सहित कुल 390 से अधिक माओवादियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा को अपनाया है।

End Of Feed