रायपुर

रायपुर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, कई फ्लाइटें की गई डायवर्ट, दिल्ली से आ रहे इंडिगो विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग

Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर बिजली गिरने के कारण नेविगेशन सिस्टम फेल हो गया था, जिस कारण दिल्ली समेत देश अलग-अलग स्थानों से रायपुर आ रही फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया। इस दौरान दिल्ली-रायपुर फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

FollowGoogleNewsIcon

Raipur News: दिल्ली से रायपुर जा रही इंडिगो 6E5138 फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस बीच फ्लाइट में बैठे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार, विमान ने दिल्ली के शाम करीब 7:20 बजे उड़ान भरी थी और 9 बजे रायपुर पहुंचना था। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट की भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

दिल्ली-रायपुर फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग (फोटो - Canva)

इस दौरान रायपुर जाने वाली कई फ्लाइटों को अलग-अलग स्थानों पर डायवर्ट किया गया। इसमें मुंबई-रायपुर, फ्लाइट, पुणे-रायपुर फ्लाइट, कोलकाता-रायपुर और हैदराबाद-रायपुर फ्लाइट शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि जब तक तकनीकी खराबी दूर नहीं हो जाती रायपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग सीमित रहेगी और यात्रियों से धैर्य रखने के लिए कहा गया।

इस वजह के दिल्ली-रायपुर फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर का नेविगेशन सिस्टम (Navigation System) फेल होने के कारण फ्लाइटों को अन्य स्थानों पर डायवर्ट किया गया था। नेविगेशन सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली-रायपुर इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बता दें कि बिजली गिरने के कारण नेविगेशन सिस्टम फेल हो गया था। इस फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कहा कि वह लोग एक घंटे से परेशान है। 9 बजे फ्लाइट रायपुर में लैंड होनी थी, लेकिन फ्लाइट को भोपाल में एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। रात करीब 10 बजे भोपाल से फ्लाइट रायपुर के लिए रवाना हुई।

End Of Feed