रायपुर

Chhattisgarh News: अब नक्सलियों का अड्डा बनेगा सुरक्षा का गढ़, कर्रेगुट्टा में होगा जंगल वारफेयर कॉलेज का निर्माण

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर देश के दूसरा जंगल वारफेयर कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत हाल ही में इस क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त कराया है। इस कॉलेज में CRPF, छत्तीसगढ़ पुलिस और अन्य बलों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

Jungle Warfare College Chhattisgarh: कभी नक्सलियों का मजबूत गढ़ माने जाने वाली छत्तीसगढ़ की कर्रेगुट्टा पहाड़ी अब देश की सुरक्षा और प्रशिक्षण का नया केंद्र बनने जा रही है। इस पहाड़ी पर अब देश का दूसरा जंगल वारफेयर कॉलेज बनेगा। यह फैसला नक्सलवाद के खिलाफ चल रही निर्णायक लड़ाई को और मजबूती देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।

सांकेतिक फोटो (PTI)

कॉलेज में जवानों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

जंगल वारफेयर कॉलेज में CRPF, छत्तीसगढ़ पुलिस, डीआरजी, कोबरा और अन्य अर्धसैनिक बलों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कॉलेज का निर्माण केंद्र सरकार करेगी, जबकि राज्य सरकार इसके लिए आवश्यक एप्रोच रोड और अन्य बुनियादी ढांचे उपलब्ध कराएगी। छत्तीसगढ़ में इससे पहले 2004 में कांकेर जिले में ‘काउंटर टेररिज्म एंड जंगल वारफेयर कॉलेज’ बनाया गया था।

21 दिन के अभियान में 31 नक्सली हुए थे ढेर

सुरक्षा बलों ने कार्रेगुट्टा पहाड़ी को हाल ही में नक्सलियों के चंगुल से मुक्त कराया था। 21 दिनों तक चले अभियान ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट की शुरुआत 21 अप्रैल 2025 से शुरू हुई थी। इस कार्रवाई के दौरान 31 नक्सली मारे गए, 214 बंकर तबाह किए गए और चार तकनीकी इकाइयों को नष्ट किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं इस अभियान में शामिल जवानों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया।

End Of Feed