राँची

झारखंडः अर्पाटमेंट में आग से 14 की मौत, जहां हुआ हादसा वहां होनी थी शादी; मिनटों में खुशी का माहौल मातम में बदला

Dhanbad Latest News: धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के मुताबिक, हादसे में 12 लोग जख्मी भी हुए हैं। अपार्टमेंट में कुछ लोग शादी से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। हालांकि, आग किस वजह से लगी? यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

FollowGoogleNewsIcon

Dhanbad Latest News: झारखंड के धनबाद शहर में मंगलवार (31 जनवरी, 2023) को दर्दनाक हादसा हो गया। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के बगल में बने आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। हादसे में 14 लोगों की जान चली गई। शहर के डिप्टी कमिश्नर ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- मरने वाले 14 लोगों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे भी थे।

अफसरों के अनुसार, आग रिहायशी अपार्टमेंट में शाम को लगी थी। पुलिस ने घटना के बाद बताया था कि कुछ लोग वहां फंस गए थे, जिनके लिए आनन-फानन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। वहीं, चश्मदीदों ने बताया कि जिस घर में आग लगी, उनके घर पर शादी थी। 31 जनवरी को ही सिद्धि विनायक होटल में पार्टी थी, लेकिन आग की वजह से खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

वैसे, मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है। राहत और बचाव कार्य के दौरान बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह भी झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जबकि दो दर्जन लोगों को टावर से निकालकर बेहोशी की हालत में इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया। इनमें से कुछ की स्थिति गंभीर देखते हुए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया।

End Of Feed