शहर

केदारनाथ मंदिर के पास नरकंकाल मिलने से हड़कंप, कॉलेज ID से हुई मृतक की पहचान

केदारनाथ मंदिर से 3 किमी ऊपर चौराबाड़ी ताल के समीप एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। कंकाल के पास से कॉलेज की आईडी बरामद हुई है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शव इसी युवक का है।

FollowGoogleNewsIcon

देहरादून : केदारनाथ मंदिर से 3 किमी ऊपर चौराबाड़ी ताल के समीप एक नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। कंकाल के पास से कॉलेज की आईडी बरामद हुई है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शव इसी युवक का है। कंकाल मिलने के बाद आगे की कार्रवाही को लेकर जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया है और कॉलेज आईडी के आधार पर परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

केदारनाथ मंदिर के पास नरकंकाल मिला, मृतक की हुई पहचान

मांगलवार को केदारनाथ धाम में व्यवसाय कर रहे कुछ स्थानीय युवक अपने खाली समय में केदारनाथ मन्दिर से पीछे चौराबाड़ी ग्लेशियर क्षेत्रान्तर्गत घूमने गये थे। उन्होंने देखा कि इस क्षेत्र में पत्थरों के बीच मनुष्य का कंकाल दिख रहा है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी।

सूचना मिलने पर चौकी केदारनाथ से आवश्यक पुलिस बल व केदारनाथ में नियुक्त प्रशासन की टीम के सदस्य यात्रा मैनेजमेंट फोर्स सहित मौके पर पहुंचे। उक्त कंकाल के पास ही एक बैग में एक मोबाइल फोन व आईडी बरामद हुई। पुलिस व वाईएमएफ टीम ने बरामद कंकाल को नियमानुसार कब्जे में लेकर केदारनाथ लाया गया।

End Of Feed