वाराणसी

बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे मॉरीशस के PM नवीनचंद्र रामगुलाम, षोडशोपचार विधि से किया पूजन

मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम आज अपनी पत्नी के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्जन पूजन किया। षोडशोपचार से बाबा का अभिषेक किया और जल अर्पित किया।

FollowGoogleNewsIcon

वाराणसी: मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम आज अपनी पत्नी के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। उन्होंने पूरे विधि विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्जन पूजन किया। षोडशोपचार से बाबा का अभिषेक किया और जल अर्पित किया। मॉरीशस के पीएम लगभग आधे घंटे तक मंदिर में रहे। पूजा के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को सफेद माला पहनाई। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद मॉरीशस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने खुशी जाहिर की। मॉरीशस की वित्त मंत्री ज्योति ने कहा कि अपनी माटी में आकर खुशी हुई। भारत सरकार ने जिस तरह से स्वागत किया, वो अभूतपूर्व है।

मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम ने अपनी पत्नी के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजन किया।

दशाश्वमेध घाट पर देखी गंगा आरती

पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे थे। उनके साथ मॉरीशस का 70 सदस्यीय शिष्टमंडल भी पहुंचा है। दौरे के दूसरे दिन उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी। मॉरीशस के पीएम रविदास घाट पर क्रूज पर सवार हुए। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि काशी पहुंचते पर मुझे और मेरी पत्नी के हुए स्वागत से हम आश्चर्यचकित हैं। शायद ही किसी प्रधानमंत्री का कभी इस तरह से स्वागत हुआ होगा।

रिश्तों की नई इबारत लिखने की तैयारी

End Of Feed