क्राइम

झारखंड में पहले महिला सिर मुंडा फिर जुतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, आरोप लगा- घरों में चोरी की थी

झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से एक अमानवीय घटना सामने आई है। जामताड़ा पंचायत के पिपराली गांव में कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए। यही नहीं, उसे जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।

FollowGoogleNewsIcon

झारखंड के गिरिडीह जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराली गांव (जामताड़ा पंचायत) में गांव के कुछ लोगों ने चोरी के संदेह में एक महिला के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे जलील करने के लिए जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, महिला के बाल भी जबरन काट दिए गए।

महिला पर चोरी का आरोप लगा सिर मुंडा (AI Photo- Meta)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया और उसे व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा और लोग इसे अमानवीय करार देते हुए सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

End Of Feed