भांजे की फीस भरने के लिए ATM तोड़ने पहुंच गई महिला, पुलिस ने दोनों को लिया पकड़

भांजे की फीस भरने के लिए महिला ने की एटीएम तोड़ने की कोशिश (AI Photo- Socio Pulse)
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने अपने भांजे की स्कूल फीस भरने के लिए एटीएम तोड़ने की कोशिश की। हालांकि उसकी यह कोशिश नाकाम रही और अब वह न्यायिक हिरासत में है। साथ ही उसका नाबालिग भांजा, जिसे वह साथ ले गई थी, सुधार गृह भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- झारखंड में पहले महिला सिर मुंडा फिर जुतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, आरोप लगा- घरों में चोरी की थी
मामला क्या है?
पीटीआई के अनुसार थाना प्रभारी बी. डी. द्विवेदी के अनुसार, शनिवार रात संजीवनी नगर इलाके में एक एटीएम को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें एक महिला को छड़ और अन्य औजारों के साथ एटीएम में घुसते और नकदी की तिजोरी से छेड़छाड़ करते हुए देखा गया। सीसीटीवी के आधार पर महिला की पहचान कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या थी महिला की मंशा?
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूलतः मथुरा की रहने वाली है और हाल ही में जबलपुर के संजीवनी नगर में अपनी बहन के घर आई थी। वहीं उसे पता चला कि उसका भांजा, जो कक्षा 11वीं का छात्र है, स्कूल फीस न भर पाने के कारण निष्कासित किया जा सकता है। भावनात्मक रूप से आहत महिला ने, शायद बौखलाहट में आकर, चोरी का सहारा लेने की कोशिश की और अपने भांजे को भी साथ ले गई। दोनों ने मिलकर एटीएम में घुसने और कैश वॉल्ट तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते वे सफल नहीं हो सके।
क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने महिला के कब्जे से एक लोहे की छड़ (रॉड) और अन्य औजार बरामद किए हैं, जिनका उपयोग एटीएम को तोड़ने के लिए किया गया था। पुलिस का कहना है कि महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। महिला को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। नाबालिग भांजे को सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस घटना की पृष्ठभूमि और महिला के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

Madhya Pradesh: अनूपपुर में कुएं से बंधी लाश का रहस्य सुलझा; पहली-दूसरी ने नहीं तीसरी बीवी ने रचा था मर्डर प्लान

कोलकाता में एक और गैंगरेप! बर्थडे पार्टी में 20 वर्षीय युवती का दोस्तों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश जारी

'अगर किसी को बताया तो तुम्हारे...', चाउमीन की लालच देकर शख्स ने 10 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म; कोर्ट ने सजा रखी बरकरार

बेटे ने की नशेड़ी पिता की ईंट से कुचलकर हत्या; रातभर लाश के पास सोया रहा आरोपी

Kanpur Crime: भांजे के प्रेम में पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, शव गलाने के लिए डाला 12 किलो नमक फिर बगीचे में दफनाया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited