एजुकेशन

CBSE : सीबीएसई की शानदार पहल, शुरू किया काउंसलिंग एंड स्पोक स्कूल मॉडल, जानें बच्चों को कैसे व क्या होगा फायदा

CBSE Counselling Hub and Spoke School Model: सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए Counselling Hub and Spoke School Model शुरू किया है, जिसका उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है।

FollowGoogleNewsIcon

CBSE Counselling Hub and Spoke School Model: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए काउंसलिंग Hub and Spoke School Model शुरू किया है, इस पहल का उद्देश्य छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण (students’ mental health and overall well-being) को बढ़ावा देना है। यह पहल समय पर मनो-सामाजिक सहायता प्रदान करने और एक स्वस्थ शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में एक सहयोगी परामर्श नेटवर्क बनाने पर केंद्रित है।

image - unsplash

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस मॉडल को "हब स्कूलों और स्पोक स्कूलों के एक सहयोगी नेटवर्क को बढ़ावा देकर स्कूलों में मनो-सामाजिक सहायता प्रणालियों को मजबूत करने" के लिए डिजाइन किया गया है। सीबीएसई ने इस सत्र के लिए चयनित हब और स्पोक स्कूलों की सूची भी जारी की है, जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, ओडिशा आदर्श विद्यालय संगठन, राज्य शिक्षा निदेशक, एडब्ल्यूईएस और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन शामिल हैं।

पहल का उद्देश्य

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, इस पहल का उद्देश्य काउंसलिंग एक्सेस का विस्तार करना, स्कूलों की संस्थागत क्षमता को बढ़ाना और छात्रों के कल्याण के लिए सहकर्मी शिक्षा को बढ़ावा देना है। स्कूल प्रमुख या प्रधानाचार्य केंद्रीय प्राधिकारी के रूप में कार्य करेंगे और मॉडल के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगे, जबकि परामर्शदाता और स्वास्थ्य शिक्षक छात्रों को प्रत्यक्ष मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेंगे।

End Of Feed