एजुकेशन

BSEB Class 10 Scholarship 2025: बिहार बोर्ड ने बढ़ाई कक्षा 10 की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि

BSEB Class 10th Scholarship 2025 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10 की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिससे पात्र छात्रों को आवेदन करने का एक आखिरी मौका मिल गया है।
Bihar Board Class 10th Scholarship 2025 Online Apply Last Date Extended

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं छात्रवृत्ति 2025 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

BSEB Class 10th Scholarship 2025 Apply Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10 की छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजनाओं के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिससे पात्र छात्रों को आवेदन करने का एक आखिरी मौका मिल गया है। अब पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 कर दिया गया है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के लिए मेधा छात्रवृत्ति शामिल हैं।

अंतिम तिथि बढ़ाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य छात्र अपनी शैक्षणिक यात्रा के लिए वित्तीय सहायता से वंचित न रहे।

जो उम्मीदवार नई समय सीमा तक पंजीकरण पूरा नहीं करेंगे, उन्हें आगे कोई अवसर नहीं मिलेगा। आवेदन मेधासॉफ्ट के आधिकारिक पोर्टल (Bihar Board Class 10 Scholarship 2025 Apply Online) medhasoft.bihar.gov.in के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।

इस छात्रवृत्ति के लिए कौन हैं पात्र?

विस्तारित पंजीकरण उन छात्रों पर लागू होता है जिन्होंने वर्ष 2022, 2023 या 2024 के दौरान कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) के वे छात्र भी आवेदन करने के पात्र हैं जिन्होंने इन वर्षों में द्वितीय श्रेणी प्राप्त की है। ये प्रोत्साहन योजनाएं उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक व सामाजिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं।

इस समय सीमा विस्तार के अंतर्गत कौन सी योजनाएं शामिल हैं?

निम्नलिखित राज्य सरकार की योजनाएं शामिल हैं:

  • मुख्यमंत्री बालिका (कन्या उत्थान) प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना
  • मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधा छात्रवृत्ति
  • मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति मेधा छात्रवृत्ति

आवेदन कैसे करें

  • आधिकारिक मेधासॉफ्ट पोर्टल: medhasoft.bihar.gov.in पर जाएं।
  • यदि अभी तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो उसे पूरा करें। पंजीकरण के बाद, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अपनी क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें और छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सही विवरण के साथ भरें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके पास अपने नाम से एक बैंक खाता हो, जो किसी राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक या इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में हो, और बैंक शाखा बिहार में स्थित हो।

ध्यान रहे, इस विस्तारित डेडलाइन के बाद कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited