एजुकेशन

Explained: कौन सी पढ़ाई पढ़ने नेपाल जाते हैं भारतीय छात्र, जानें पड़ोसी देश में कैसा है शिक्षा व्यवस्था का हाल

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध को लेकर शुरू हुआ विरोध हिंसक रूप ले गया। युवाओं ने सोशल मीडिया बैन के अलावा देश में बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालात को देखते हुए भारत भी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। नेपाल में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी रहते हैं जोकि पढ़ाई करने वहां पहुंचे हैं। आइये जानते हैं कि भारतीय छात्र कौन सी डिग्री लेने नेपाल जाते हैं और वहां का एजुकेशन सिस्टम कैसा है।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध को लेकर शुरू हुआ विरोध हिंसक रूप ले गया। युवाओं ने सोशल मीडिया बैन के अलावा देश में बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालात को देखते हुए भारत भी स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। नेपाल में बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने देश में रह रहे अपने नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है और उन्हें सावधानी बरतने को कहा गया है। नेपाल में मौजूद भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी एक्स पर पोस्ट की है। इसमें कहा गया, 'हम कल से नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करें।' नेपाल में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी रहते हैं जोकि पढ़ाई करने वहां पहुंचे हैं। आइये जानते हैं कि भारतीय छात्र कौन सी डिग्री लेने नेपाल जाते हैं और वहां का एजुकेशन सिस्टम कैसा है।

Why do Indian students go to Nepal

नेपाल में कितने भारतीय छात्र हैं

भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, नेपाल में इस समय 2100 से अधिक भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, हालिया प्रदर्शनों में किसी भी भारतीय छात्र के घायल या हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। 2.97 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत के इस पड़ोसी देश में ऐसी कौन सी पढ़ाई है जिसे करने इतनी अधिक संख्या में भारतीय छात्र पहुंच गए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, नेपाल में भारतीय छात्र मुख्य रूप से प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए जाते हैं। इसका कारण है कि नेपाल में कई कोर्स में भारतीय छात्रों के लिए अपेक्षाकृत आसान प्रवेश प्रक्रिया है और खर्च भारत के मुकाबले कम है।

नेपाल में भारतीयों के लिए कौन सा कोर्स फेवरेट

भारत से नेपाल जाने वाने अधिकांश छात्र मेडिकल कोर्सेज के लिए जाते हैं। काठमांडू का इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन, बीपी कोइराला इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज, काठमांडू मेडिकल कॉलेज और मणिपाल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज भारतीय छात्रों के बीच एमबीबीएस के लिए सबसे लोकप्रिय संस्थान माने जाते हैं। भारतीय छात्रों को यहां एमबीबीएस की पढ़ाई भारत से अपेक्षाकृत कम खर्च पर और MCI/NMC मान्यता प्राप्त कोर्सेज में करने का मौका मिलता है।

End Of Feed