एजुकेशन

विदेश में पढ़ने के लिये कौन से देश बेस्ट? भारत 22वें नंबर पर, जानें क्या कहती है ये रैंकिंग

Global Education Ranking: विदेश में पढ़ाई करने के लिए 2024 की टॉप 10 देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर है। इस रिपोर्ट में देशों को उनके शैक्षिक माहौल, कल्चर और यूनिवर्सिटी की गुणवत्ता के आधार पर रैंक किया गया है। भारत को 22वां स्थान मिला है, जो ये दिखाता है देश को अब भी ग्लोबल लेवल पर सुधार की जरूरत है।

FollowGoogleNewsIcon

Best countries to study abroad 2024: आज के समय में स्टूडेंट्स सिर्फ अपनी डिग्री तक ही सीमित नहीं रहना चाहते बल्कि एक ऐसे एक्सपीरियंस की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें करियर में और आगे तक ले जाए। ऐसे में विदेशों में पढ़ाई करना एक ट्रेंडिंग ऑप्शन बन रहा है। इस ऑप्शन के जरिये छात्रों को न सिर्फ ग्लोबल एक्सपोजर मिलता है, बल्कि कई तरह की भाषाएं सीखने और अलग-अलग कल्चर को समझने से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर करियर बनाने का भी मौका मिलता है। साथ ही छात्र विदेशों में पढ़ाई करने के बाद वहीं नौकरी कर वहां के माहौल को करीब से जान पाते हैं। ऐसे में चलिये जानते हैं वो कौन से देश हैं, जो पढ़ाई के लिये सबसे ज्यादा पसंद किये जाते हैं।

global education opportunities (Canva)

क्यों जरूरी है बेहतर माहौल?

हाल ही में एक रिपोर्ट पब्लिश हुई है, जिसके मुताबिक कुछ देश ऐसे हैं, जो स्टूडेंट्स पढ़ने के लिये बेहद पसंद कर रहे हैं। ये देश छात्रों को हाई क्वालिटी की एजुकेशन, आधुनिक सुविधाएं और इंटरनेशनल लेवल का माहौल देते हैं। विदेश में पढ़ाई करने का फैसला किसी भी छात्र की जिंदगी को एक नया मोड़ दे सकता है। ऐसे में सही सही कोर्स और सही यूनिवर्सिटी के साथ सही देश को चुनना भी बेहद जरूरी है।

किस आधार पर की गई देशों की रैंकिंग?

सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि ये रैंकिंग तय कैसे की गई। दरअसल, पढ़ने के लिये बेस्ट देशों की लिस्ट बनाने के लिये दुनियाभर के लगभग 17,000 से भी ज्यादा लोगों की राय ली गई, जिनमें से लगभग 7,000 प्रतिभागी 35 या फिर उससे कम उम्र के युवा थे। रैंकिग कुछ बातों पर निर्भर थी। जैसे कि- क्या देश सांस्कृतिक रूप से आकर्षिक है? क्या घूमने फिरने के लिये इस देश का वातावरण अच्छा है? क्या लोग वहां यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहेंगे? क्या देश में हाई क्वालिटी यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं?

End Of Feed