एजुकेशन

Hindi Diwas Poem, Kavita 2025: करो अपनी भाषा पर प्यार..., हिंदी दिवस पर सबसे छोटी व आसान कविताएं, तुरंत हो जाएंगी याद

Hindi Diwas Poem, Kavita In Hindi 2025: प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन है जब आज से करीब 76 वर्ष पूर्व 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस दिन को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर कविता लेकर (Hindi Diwas Par Kavita) आए हैं। यहां देखें हिंदी दिवस पर कविता, हिंदी दिवस पोएम।

FollowGoogleNewsIcon

Hindi Diwas Poem, Kavita In Hindi 2025: हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। यही वह दिन है जब आज से करीब 71 वर्ष पूर्व 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया (Hindi Diwas Poem) गया था। यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का दिन है। ऐसे में हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सुझाव पर 1953 से देशभर में हिंदी दिवस मनायाजाता है। इस दिन का उद्देश्य हिंदी को ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाना है। हिंदी भारत हर के हर जाति समुदाय के लोगों को एकता के सूत्र मेंपिरोती है। यह महज एक भाषा नहीं बल्कि हम भारतीयों की पहचान है। हिंदी दिवस के अवसर पर स्कूल कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए हिंदी दिवस पर कविता लेकर आए हैं। यहां देखें हिंदी दिवस पर छोटी सी कविता।

Hindi Diwas Poem 2024: यहां देखें हिंदी दिवस पर शानदार कविताएं

Hindi Diwas Poem, Kavita In Hindi: हिंदी दिवस पर कविताअभिनंदन अपनी भाषा का

करते हैं तन-मन से वंदन, जन-गण-मन की अभिलाषा का

अभिनंदन अपनी संस्कृति का, आराधन अपनी भाषा का।

End Of Feed