एजुकेशन

IISER IAT 2025: आईआईएसईआर आईएटी परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें कब है परीक्षा

IISER IAT 2025 Registration: आईआईएसईआर आईएटी परीक्षा 2025 के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन व क्या है तरीका

FollowGoogleNewsIcon

IISER IAT 2025 Registration Begins: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) ने आज, 10 मार्च, 2025 को आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को IISER IAT 2025 Registration करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाना होगा। जानें क्या है पंजीकरण का तरीका व कैसे करेंगे आवेदन

आईआईएसईआर आईएटी 2025 पंजीकरण

IISER IAT 2025 Registration Dateआईआईएसईआर आईएटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू हुए हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन विंडो 15 अप्रैल, 2025 को बंद हो जाएगी।

IISER IAT 2025 Exam का आयोजन 25 मई, 2025 को किया जाएगा। आवेदन सुधार विंडो 21 से 22 अप्रैल, 2025 तक खुली रहेगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाएंगे और परीक्षा आयोजित होने के बाद 25 मई, 2025 को अस्थाई आंसर की जारी की जाएगी।

IISER IAT 2025 Registration कैसे करें?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से IISER IAT 2025 Registration करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें

End Of Feed