एजुकेशन

Current Affairs Today: देखें 10 मार्च 2025 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स, चेक करें कितनों के आते हैं आपको जवाब

Current Affairs Today Quiz 10 March 2025: करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जिसे पढ़ना सभी को पसंद है, भले कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा हो, तब भी लोग इस विषय को पढ़कर अपने ज्ञान को अपडेट करते हैं। चलिए जाने आज के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Current Affairs Today 10 march

10 मार्च 2025 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Current Affairs Today Quiz 10 March 2025: देखें आज का करेंट अफेयर्स क्विज, चेक करें आपको कितन सवालों का जवाब पता है। जाहिर है करेंट अफेयर्स एक ऐसा विषय है जिसे पढ़ना सभी को पसंद है, भले कोई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा हो, (10 March Current Affairs Today Pdf) तब भी लोग इस विषय को पढ़कर अपने ज्ञान को अपडेट करते हैं। (10 March Current Affairs Today UPSC) ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की टीम लेकर आई है 'डेली करंट अफेयर्स क्विज' सीरीज के तहत 10 मार्च के 10 जरूरी सवाल व उनके जवाब, जिनके बारे में सभी को पता होना चाहिए।

Current Affairs Today in Hindi

1- 10 मार्च 2025 को स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 प्रतियोगिता में किन दो भारतीयों ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया?

Ans. कुमार नितेश और सुकांत कदम

2- बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान का दौरा करने वाले पहले रक्षा मंत्री कौन बने?

Ans. राजनाथ सिंह

3- Audio-Visual Entertainment Summit 2025 का आयोजन कहां किया जाएगा?

Ans. मुंबई

4- आईआईआईटी-दिल्ली ने पीएचडी फेलोशिप बढ़ाकर कितने रुपये प्रति माह की?

Ans. 60,000 रुपये प्रति माह

5- भारत किस देश के साथ Khanjar-XII नाम का युद्धभ्यास आयोजित कर रहा है?

Ans. किर्गिजस्तान

6- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब किस टीम ने जीता?

Ans. भारत

7- भारत के किस राज्य के 3,500 ग्राम पंचायतों में 'ओपन जिम' स्थापित किए जाने की घोषणा की गई?

Ans. राजस्थान

8- भारत का 58वां टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया गया है?

Ans. मध्य प्रदेश

9- योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश किस शहर में अवाडा ग्रुप के सौर मॉड्यूल संयंत्र का उद्घाटन किया?

Ans. नोएडा

10 - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में किस खिलाड़ी को 'फील्डर ऑफ द मैच' दिया गया।

Ans. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited