NEET UG 2024: नीट विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र का बड़ा बयान, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

NEET UG 2024: नीट यूजी विवाद पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान
NEET UG 2024, NEET UG News Today: नीट यूजी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी 13 जून 2024 याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि, ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1562 छात्रों को फिर से परीक्षा देनी होगी। रिजल्ट 30 जून को जारी (NEET UG News ) किया जाएगा। साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भी बयान सामने (NEET UG News Today) आया है। उन्होंने कहा कि नीट मामले में कोई करप्शन नहीं हुआ है, जो मामले सामने आए हैं उसे हमने गंभीरता से लिया है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह करीब 1600 स्टूडेंट्स का मामला है। सरकार इस घटना को गंभीरता से ले रही है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। 6 सेंटर पर गलती से प्रश्नपत्र के दूसरे सेट खुल गए थे।
NEET UG News Today: पारदर्शी व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धबता दें छात्र शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह साफ कर दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन छात्रों ने सवाल खड़ा किया है सरकार उसे गंभीरता से ले रही है। भारत सरकार पारदर्शी व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है।
NEET UG News Today: फिर से परीक्षा देने का विकल्पसुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब 1563 छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। उनका स्कोर कार्ड रद्द कर दिया गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। परीक्षा में उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क्स पर अदालत में गुरुवार को दलीलें पेश की गईं। जिन उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए गए, उनको अब ओरिजिनल मार्कस ही दिये जाएंगे। उनके पास ओरिजिनल मार्क्स रखने या फिर से परीक्षा देने का ऑप्शन है।
NEET UG News : कब होगी परीक्षानीट यूजी के छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि दोबारा परीक्षा कब आयोजित की जाएगी। बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 1563 छात्रों के लिए दोबारा 23 जून को आयोजित करेगा। वहीं एग्जाम के सात दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

UKSSSC Group C Admit Card: जारी हुआ यूकेएसएसएससी एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस की बंपर भर्ती, कांस्टेबल के पदों के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Dehradun School Closed: देहरादून सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आज यानी 16 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद

CBSE परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू: 75% हाजिरी और 2 साल की पढ़ाई अनिवार्य, जानें पूरा मसला

RRB NTPC 2025 Answer Key: जारी हुई आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की आंसर की, यहां से करें चेक व डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited