एजुकेशन

Scholarship for Indian Students: न्यूजीलैंड विश्वविद्यालय ने भारतीय छात्रों के लिए 23 लाख रुपये की शुरू की छात्रवृत्ति

New Zealand University Launches Scholarship for Indian Students: न्यूजीलैंड के ओटागो विश्वविद्यालय ने स्नातक छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत छात्रों को 15,000 NZD (लगभग 7.76 लाख रुपये) से लेकर 45,000 NZD (लगभग 23.4 लाख रुपये) तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

New Zealand University Launches Scholarship for Indian Students: न्यूजीलैंड के ओटागो विश्वविद्यालय ने स्नातक छात्रों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत छात्रों को 15,000 NZD (लगभग 7.76 लाख रुपये) से लेकर 45,000 NZD (लगभग 23.4 लाख रुपये) तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसमें पहले वर्ष के लिए रेजिडेंशियल कॉलेज आवास भी शामिल है। यह कदम विशेष रूप से भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। वर्तमान में न्यूजीलैंड में दाखिला लेने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में 11% भारतीय छात्र हैं और पिछले वर्ष कुल नामांकन में 34% की वृद्धि दर्ज की गई थी। केवल ओटागो विश्वविद्यालय में ही 2024 में भारतीय छात्रों की संख्या 45% बढ़ी।

New Zealand University Launches Scholarship Worth Rs 23 Lakh For Indian Students

भारत में ओटागो अनुभव स्टूडेंट आउटरीच

ओटागो विश्वविद्यालय ने OneStep Global के सहयोग से इस सितंबर में दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में अपना पहला ‘ओटागो एक्सपीरियंस स्टूडेंट आउटरीच’ आयोजित करने का ऐलान किया है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों और उनके अभिभावकों को सीधे विश्वविद्यालय के फैकल्टी से मिलने, स्वास्थ्य विज्ञान, बिजनेस, मानविकी और विज्ञान जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों को समझने तथा प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्ति और करियर अवसरों पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त करने का मौका देना है।

End Of Feed