एजुकेशन

करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं ये 7 लैंग्वेज कोर्स, अच्छी कमाई के साथ खुलेंगे विदेश जाने के द्वार

Top 7 High salary courses Best Language courses after 12th to get high salary: आज हम आपको कुछ ऐसे लैंग्वेज कोर्स के बारे में बताएंगे, जो आपके करियर के सुनहरे रास्ते खोल सकते हैं। भाषा के इन कोर्सेज का आज के ग्लोबल दौर में काफी महत्व है और इन कोर्सेज के जरिये आप किसी भी फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।
Best Language Courses

Best Language Course (Canva)

Top 7 High salary courses Best Language courses after 12th to get high salary: एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद कई छात्रों का सपना होता है कि विदेश जाकर अच्छी नौकरी करें। मगर सही गाइडेंस ना होने की वजह से कई बार ये सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है। आज के दौर में सिर्फ डिग्री या अनुभव ही काफी नहीं हैं। विदेशी भाषाओं का ज्ञान आपके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का जरिया बन सकता है। अगर आप विदेश जाकर बेहतर नौकरी, नई संस्कृति और बेहतरीन कमाई का सपना देखते हैं, तो इन भाषाओं के कोर्स करने से बेहतर ऑप्शन कोई नहीं हो सकता। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लैंग्वेज कोर्स के बारे में बताएंगे, जो आपके करियर के सुनहरे रास्ते खोल सकते हैं। भाषा के इन कोर्सेज का आज के ग्लोबल दौर में काफी महत्व है और इन कोर्सेज के जरिये आप किसी भी फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।

जर्मन भाषा सीखने पर मिलेगा मौका

सबसे पहले बात करते हैं जर्मन भाषा की। यूरोप की बात करें तो यहां रोजगार के ढेरों मौके हैं। ऐसे में अगर आपको जर्मन भाषा आती है तो फिर यूरोप में आपको कमाई के एक नहीं बल्कि ढेरों अवसर मिल जाएंगे। ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और IT सेक्टर में इस भाषा की मांग काफी तगड़ी है। ऐसे में अगर आप विदेश जाने का सपना देखते हैं तो जर्मन भाषा का कोर्स आपको यूरोपियन देशों में अच्छा पैकेज दिलवा सकता है।

फ्रेंच भाषा से खुलेंगे रोजगार के द्वार

फ्रेंज लैंग्वेज की बात की जाए तो ये दुनिया की सबसे रोमांटिक भाषाओं में से एक मानी जाती है। फ्रांस, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसे देशों में इस भाषा की अच्छी खासी वैल्यू है। ऐसे में अगर आप फ्रेंच सीख लेते हैं तो इन देशों में रोजगार के द्वार आपके लिये खुल सकते हैं। कुछ देशों में फ्रेंच भाषा की जानकारी को एक बड़ा प्लस माना जाता है।

जापानी भाषा की नॉलेज होना जरूरी

टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में जापान को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता। ऐसे में अगर आप यहां आकर हाई प्रोफाइल्स पर अच्छे पैकेज के साथ काम करना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी के साथ-साथ जापानी भाषा का भी ज्ञान होना जरूरी है। जापानी भाषा सीखने के बाद आपको यहां काम करने के कई सारे मौके मिलेंगे।

कोरियन भाषा से मिलेंगे शानदार मौके

कोरियन टीवी शोज के बारे में भला कौन नहीं जानता। दुनियाभर में इन शोज ने अपनी अच्छी-खासी पहचान बनाई है। कोरिया के एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी ने दुनियाभर में अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाई है। ऐसे में अगर आप विदेश जाने का सपना देख रहे हैं और कोरियन भाषा सीख लेते हैं तो आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, ट्रांसलेशन और कस्टमर सपोर्ट जैसे एरियाज में शानदार मौके मिल सकते हैं।

स्पेनिश भाषा बेहद पॉपुलर

स्पेनिश एक ऐसी भाषा है, जो अमेरिका और यूरोप दोनों ही जगह बोली जाती है। कई लोगों का सपना होता है इन जगहों जाकर अच्छा पैसे कमाने का। ऐसे में अगर आप स्पेनिश सीख लेते हैं तो यूरोप और अमेरिका में रोजगार के बेहतर मौके पा सकते हैं। ये भाषा ट्रेड और टूरिज्म में काफी लोकप्रिय है।

अरबी भाषा देगी कमाई के मौके

अरबी भाषा की मध्य पूर्व के देशों में काफी डिमांड है। अरबी भाषा के जानकार लोगों की मिडिल ईस्ट में अच्छी मांग है। तेल, गैस, बैंकिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में अरबी भाषा की समझ रखने वाले लोगों को हाई सैलरी और विदेश में काम करने के खूब मौके मिलते हैं।

चीनी (मेंड्रिन) भाषा

चीनी (मेंड्रिन) भाषा का प्रभाव बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। खासकर बिजनेस में। चीन दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है और ऐसे में अगर आपको चीनी भाषा की समझ है तो यहां आपके लिये नौकरी के अवसर खूब बढ़ सकते हैं। इसलिए चीनी भाषा सीखकर आप बिजनेस, टूरिज्म और तकनीकी क्षेत्रों में बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुसुम भट्ट author

    टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर एजुकेशन जर्नलिस्ट कार्यरत कुसुम भट्ट शिक्षा जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल पर पैनी नजर रखती हैं। वे पिछले 5 सालों से...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited