Top Scholarships 2025 India: अगर आप भी पढ़ाई के खर्च से परेशान हैं और मदद की तलाश में हैं तो इस साल अक्टूबर में कुछ ऐसी स्कॉलरशिप्स लेने का मौका पा सकते हैं, जिससे आपको अच्छी खासी आर्थिक मदद मिलेगी। चलिये जानते हैं आवेदन से लेकर स्कॉलरशिप की रकम तक के बारे में सबकुछ...
October Scholarships 2025: देशभर के स्टूडेंट्स अपने सपनों को पूरा करने के लिये हर साल सरकारी या फिर प्राइवेट संस्थानों की तरफ से मिलने वाली स्कॉलरशिप का सहारा लेते हैं। इससे न सिर्फ परिवार का बोझ कम होता है बल्कि आगे बढ़ने की राह भी आसान हो जाती है और साथ ही छात्रों को हिम्मत मिलती है। ऐसे में अगर आप भी पढ़ाई के खर्च से परेशान हैं और मदद की तलाश में हैं तो ये खबर आप ही के लिये है। अक्टूबर 2025 में कई ऐसी टॉप स्कॉलरशिप्स के आवेदन का प्रोसेस शुरू हो रहा है, जिसके जरिये आप काफी बड़ी आर्थिक मदद पा सकते हैं।
2025 Best Scholarships
केंद्रीय क्षेत्र योजना स्कॉलरशिप (Centre Sector Scheme)
सबसे पहले बात करते हैं केंद्रीय क्षेत्र योजना स्कॉलरशिप यानी सेंटर सेक्टर स्कीम की। ये योजना खासतौर पर उन छात्रों के लिये है, जिन्होंने 12वीं में टॉप 20 में अपनी जगह बनाई हो और साथ ही जिनकी पारिवारिक सालाना आय 8 लाख रुपये से कम हो। इन स्कॉलरशिप के तहत आप 10,000 से 20,000 रुपये तक की आर्थिक मदद ले सकते हैं। इसके आवेदन की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है। आप इसके लिये https://scholarships.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।
इंस्पायर योजना SHE: (Scholarship for Higher Education)
ये स्कॉलरशिप साइंस सब्जेक्ट में कक्षा 12वीं के टॉप एक प्रतिशत स्टूडेंट्स को दी जाती है। अगर आप नेचुरल साइंस में बीएससी (BSC) या एमएससी (MSC) कर रहे हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आपको हर साल ₹80,000 तक की सहायता मिलती है, जो अधिकतम 5 साल तक दी जाती है। साल 2025 तक आप online-inspire.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
AICTE प्रगति और सक्षम स्कॉलरशिप (AICTE Pragati Scholarship 2025)
ये स्कॉलरशिप उन लड़कियों और दिव्यांग छात्रों के लिए है जो AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप में सालाना ₹50,000 की मदद दी जाती है। आवेदन दिसंबर 2025 तक किये जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए AICTE की वेबसाइट देखें। साथ ही इस स्कॉलरशिप से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिये https://fellowship.aicte.gov.in/ पर जाएं।
LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप (LIC Golden Jubilee Scholarship 2025 Scheme)
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कक्षा 10 या 12 पास करने के बाद ₹20,000 से ₹40,000 तक की आर्थिक मदद मिलती है।
अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप - चेवनिंग- कर्नाटक स्कॉलरशिप (Chevening Karnataka Scholarship 2025)
अगर आप कर्नाटक की रहने वाली महिला छात्रा हैं और यूके में मास्टर्स करने का सपना देख रही हैं तो ये ये स्कॉलरशिप आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। इसके तहत पूरे कोर्स की फीस, रहने का खर्च और फ्लाइट टिकट की सुविधा दी जाती है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2025 है। आवेदन chevening.org/karnataka से करें।
Chevening Karnataka Scholarship 2025 से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट (chevening.org/karnataka) फिलहाल तकनीकी कारणों से उपलब्ध नहीं है। इसलिये आप आवेदन और जानकारी के लिए मुख्य वेबसाइट www.chevening.org पर विजिट कर सकते हैं।
किसी भी स्कॉलरशिप के लिये सबसे पहले आवेदन करना बेहद जरूरी है। ऐसे में आवेदन से पहले पात्रता और जरूरी डॉक्यूमेंट्स की अच्छी तरह जांच कर लें। समय रहते आवेदन करना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि देरी से आवेदन एक्सेप्ट नहीं किये जाते हैं। अक्तूबर 2025 की ये सभी स्कॉलरशिप्स उन सभी छात्रों के लिये एक सुनहरा मौका है, जो आर्थिक कारणों के चलते अपने सपनों की उड़ान नहीं भर पाते। ऐसे में इन स्कॉलरशिप्स के लिये अप्लाई करके वे बिना आर्थिक चिंता किये अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इन योजनाओं पर जरूर नजर डालें और समय पर आवेदन करें।