Punjab Schools Reopening: बाढ़ के बाद कल से खुलेंगे पंजाब के स्कूल मगर... सरकार ने दिया ये जरूरी अपडेट

Punjab Schools Reopen (twitter/Harjot Singh Bains)
Punjab Schools Reopening: देशभर में बाढ़ से सबसे ज्यादा कोई राज्य प्रभावित हुआ है तो वो है पंजाब। अब तक राज्य के 23 जिलों के 1996 गांव बुरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जहां पंजाब में 3.87 लाख लोग इस आपदा का सामना कर रहे हैं, वहीं 46 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, वहीं 3 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। इस बीच लगातार छात्रों और पेरेंट्स के मन में ये सवाल बना हुआ है कि क्या स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाया जाएगा या फिर नहीं।
सरकार ने जारी किये दिशा-निर्देश
इसी मामले में जानकारी देते हुए हाल ही में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 8 सितंबर 2025 से राज्य के सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई सामान्य रूप से शुरू होगी।
बैंस ने आगे लिखा कि अगर कोई भी स्कूल या फिर कॉलेज बाढ़ से प्रभावित है तो वहां के हालातों को देखते हुए पॉसिबल क्लोजिंग का फैसला जिले के डिप्टी कमिश्नर (DM) द्वारा लिया जाएगा। ऐसे में साफ है कि 8 सितंबर से सामान्य इलाकों के सभी स्कूल और कॉलेज खोले जाएंगे और वहीं छुट्टी और बंद का फैसला जगह के हालात देखकर डीएम लेंगे।
क्या बोले मंत्री बैंस?
स्कूलों और कॉलेजों को लेकर दिशानिर्देश जारी करते हुए मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों की मैनेजमेंट समिति को ये ध्यान देना होगा कि वे सुनिश्चित करें कि स्कूलों की बिल्डिंग और क्लासरूम पूरी तरह से सेफ हों ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर कोई खतरा ना हो।
स्कूलों को लेकर जारी दिशा-निर्देश-
- 8 सितंबर को छात्रों की छुट्टी रहेगी लेकिन शिक्षकों को स्कूल में रहकर बिल्डिंग की बारीकी से जांच करनी होगी।
- अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी या फिर नुकसान पाया जाता है तो उसकी जानकारी तुरंत संबंधित डिप्टी कमिश्नर और इंजीनियरिंग विभाग को देनी होगी।
- स्कूल परिसरों की सफाई के लिये SMC, पंचायतों, नगर परिषदों और नगर निगमों की हेल्प ली जाएगी।
- 9 सितंबर 2025 से सभी सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स के लिये फिर से खुलेंगे।
बताते चलें कि पंजाब के अलावा चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के स्कूल भी 7 सितंबर तक बंद थे। इन राज्यों के शिक्षा विभाग मौसम की स्थिति को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने या फिर स्कूल खोलने को लेकर फैसला लेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर एजुकेशन जर्नलिस्ट कार्यरत कुसुम भट्ट शिक्षा जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल पर पैनी नजर रखती हैं। वे पिछले 5 सालों से...और देखें

UP PET Answer Key 2025: किसी भी वक्त जारी हो सकता है यूपी पीईटी परीक्षा की आंसर की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Chandra Grahan GK Quiz: क्या सच में चंद्रग्रहण देखने से आंखे हो जाती हैं खराब? जानें क्या कहता है इसका साइंस

World Literacy Day 2025: टेक्नोलॉजी के युग में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल, कैसे डिजिटल बनेगा इंडिया?

World Literacy Day: अब साक्षरता का मतलब सिर्फ 'क', 'ख', 'ग' नहीं! जानें विश्व साक्षरता दिवस का इतिहास और महत्व

HTET Results 2025: कब आएगा हरियाणा टीईटी का रिजल्ट? कुछ उम्मीदवार नहीं देख सकेंगे परिणाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited