एजुकेशन

UNIRAJ Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने B.Ed पार्ट-1 और पार्ट-2 के नतीजे किए जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

University of Rajasthan ने B.Ed पार्ट-1 और पार्ट-2 के रिजल्ट आउट कर दिये हैं। आप अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

UNIRAJ Result 2025 Declared: राजस्थान विश्वविद्यालय (University of Rajasthan) ने बी.एड (B.Ed) पार्ट-1 और पार्ट-2 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र-छात्राएं इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। ये रिजल्ट उन सभी छात्रों के लिए बेहद जरूरी है, जिन्होंने सालभर कड़ी मेहनत के बाद एग्जाम दिये थे।

UNIRAJ Result 2025 (PTI Image)

फिलहाल ट्रैफिक बढ़ने के चलते रिजल्ट वेबसाइट क्रैश हो गई है। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है कुछ समय बाद फिर कोशिश करें।

कौन-कौन से रिजल्ट हुए जारी?

  • B.Ed Part-I Result 2025
  • B.Ed Part-II Result 2025
End Of Feed