एजुकेशन

UP School Closed: यूपी में बारिश का कहर, इन जिलों में स्कूल बंद रखने का आदेश

UP School closed due to heavy rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और कई जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इस वजह से कुछ जगहों पर स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

UP School closed due to heavy rain: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है और कई जिलों में भारी से अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इस पूर्वानुमान के मद्देनजर प्रशासन ने तत्काल स्कूलों में अवकाश घोषित कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। विशेष रूप से पश्चिमी यूपी के मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बरेली, मुरादाबाद, बुलंदशहर और अलीगढ़ जिलों में बारिश हो रही है।

यूपी में भारी बारिश के बीच कई जिलों में स्कूल बंद

कहां कहां स्कूल बंद

मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हुआ है, जिससे मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसक गई है। यही कारण है कि कई इलाकों में भारी बारिश और तूफानी गतिविधियों की संभावना बनी हुई है।

Punjab school closed : पंजाब में स्कूल बंद

पंजाब में बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. 23 जिलों के 1400 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसी के चलते अब स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला लिया गया है। राज्य में 7 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे!

End Of Feed