एजुकेशन

UPSC Success Story: सिर्फ 1 रुपये सैलरी लेने वाले सबसे अमीर IAS, जानें यूपीएससी में कितनी थी रैंक

Who is IAS Amit Kataria: यूपीएससी तो सिर्फ नौकरियां बांटता है मगर कुछ लोग इसे देश सेवा की पहचान में बदल देते हैं। इन्हीं कुछ लोगों में एक आईएएस अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने अपने वेतन के तौर पर सिर्फ 1 रुपया ही लिया। मगर बावजूद इसके वे करोड़ों की जमीन, आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं और उन्हें भारत के सबसे अमीर नौकरशाहों में गिना जाता है। बावजूद इसके उन्होंने लोगों को अपने जज्बे का कायल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यही वजह है कि वे सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में हमेशा से शामिल रहे हैं। चलिये बात करते हैं अमित कटारिया की...

FollowGoogleNewsIcon

IAS Amit Kataria Success Story: सरकारी नौकरी का सीधा मतलब माना जाता रहा है- सादा जीवन उच्च विचार। लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसा आईएएस अधिकारी भी है, जिसकी संपत्ति करोड़ों में है और वो सबसे अमीर IAS अधिकारी की श्रेणी में आते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? जी हां! हम बात कर रहे हैं एक ऐसे अधिकारी की जो सैलरी के नाम पर सिर्फ 1 रुपये लेते थे मगर फिर भी उनकी नेट वर्थ करोड़ों रुपये है। मगर स्टाइल के साथ-साथ वे अपनी सादगी और देशप्रेम के लिये सोच को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे।

IAS Amit Kataria

मिसाल हैं ये IAS अधिकारी

जिस अधिकारी की हम बात कर रहे हैं, वो हैं अपनी बेशुमार संपत्ति, स्टाइलिश लाइफस्टाइल और डिजाइनर कपड़ों के लिये अकसर सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस अधिकारी का नाम है अमित कटारिया। हालांकि इनके पास बेशुमार दौलत है, मगर ये शुरू से ही देश के प्रति अपने लगाव और सेवा भाव को लेकर चर्चा में रहे हैं। अन्य अधिकारियों से इतर अमित कटारिया का फैशन सेंस ऐसा है, जिसके सामने बड़े-बड़े फिल्मी स्टार भी फीके लगने लगें। तो चलिये जानते हैं अमित कटारिया की कहानी, जो पावर और प्रॉपर्टी और देश के प्रति सेवा भाव... तीनों के मामले में टॉप पर हैं।

End Of Feed