बिहार के चुनावी रण में दमखम लगाएगी BSP, सभी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव; 10 सितंबर से निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो साभार: ANI)
Bihar Elections 2025: बसपा ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है। बसपा ने पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी में कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की।
बसपा की क्या है योजना?
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बसपा राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि न एनडीए और न ही महागठबंधन से कोई समझौता किया जाएगा। अनिल कुमार ने कहा कि जनता अब दोनों बड़े गठबंधनों से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा, "एनडीए और महागठबंधन दोनों ने जनता से सिर्फ झूठे वादे कर उन्हें ठगने का काम किया है। अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है और वह बदलाव बहुजन समाज पार्टी लेकर आएगी।"
यह भी पढ़ें: 'देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज है GST 2.0', PM मोदी बोले- घर-घर स्वदेशी अभियान का लगाएं बोर्ड
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, अनिल कुमार ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी 10 सितंबर से एक राज्यव्यापी यात्रा शुरू करने जा रही है, जो कैमूर जिले से प्रारंभ होगी। यह यात्रा बिहार के जिलों में जाएगी और आम जनता से संवाद स्थापित करेगी। इस यात्रा का मकसद कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और जनता के बीच पार्टी की विचारधारा को पहुंचाना है। अनिल कुमार ने कहा, "इसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे और यह यात्रा 18 सितंबर को मोतिहारी भी पहुंचेगी।"
'हर आदमी की आवाज है बसपा'
बसपा प्रभारी ने कहा कि पार्टी मायावती की विचारधारा और महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलती है। अनिल कुमार ने कहा, "बसपा एक ऐसी पार्टी है, जो किसी विशेष वर्ग की नहीं, बल्कि हर आम आदमी की आवाज है। हम सत्ता के लिए नहीं, समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के लिए चुनाव लड़ते हैं। बसपा महापुरुषों की विचारधारा से चलने वाली पार्टी है। हमारी पार्टी बिहार की जनता के साथ गठबंधन करेगी।"
यह भी पढ़ें: 'ट्रंप टैरिफ' पर तनाव के बीच अलास्का में भारत-अमेरिका दिखा रहे अपना दम; एक साथ चल रहा सैन्य अभ्यास
मोतिहारी में हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्हें चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर

'नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए नीतीश', तेजस्वी यादव बोले- अपने पिता की तरह BJP के सामने नहीं झुकूंगा

महादेवपुरा में 'वोट चोरी' के रूप में परमाणु बम के बाद हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे, वोटर अधिकार रैली में गरजे राहुल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited