बिहार में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर या फिर... जन सुराज पार्टी के नेता ने कर दिया क्लियर

प्रशांत किशोर ने दिया करगहर या राघोपुर से चुनाव लड़ने का संकेत (फोटो : PTI)
जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने संकेत दिया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में करगहर (रोहतास) या राघोपुर (वैशाली) से मैदान में उतर सकते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव लड़ने की दो ही जगहें सार्थक हैं-जन्मभूमि और कर्मभूमि। जन्मभूमि के आधार पर करगहर और कर्मभूमि के आधार पर राघोपुर उनकी पसंद हो सकते हैं।
Prashant Kishor ने कहा कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो तेजस्वी यादव के विरुद्ध ही, अन्यथा दूसरी जगह से लड़ने का कोई मतलब नहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार परदे के पीछे की राजनीति करते हैं और अगर कुमार खुद चुनाव मैदान में होते तो वह भी उनके विरुद्ध उतरते।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां को गाली देना कहीं विपक्ष को बिहार चुनाव में भारी न पड़ जाए ?
राघोपुर सीट लालू परिवार की गढ़
पूर्व रणनीतिकार हाल के दिनों में राघोपुर से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं जो लालू परिवार का गढ़ मानी जाती है और वर्तमान में तेजस्वी यादव यहां से लगातार दूसरी बार विधायक हैं। इससे पहले लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी यहां से जीत चुके हैं। राघोपुर हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, जिसका प्रतिनिधित्व फिलहाल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान करते हैं।
किशोर ने एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा, जिसमें वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की सफलता का जश्न मनाते नजर आए। किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव पढ़ाई और क्रिकेट में असफल रहे और अब राजनीति में भी कार्यक्रम सही से नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने विपक्ष दलों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के लिए कथित अभद्र टिप्पणी पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) द्वारा बुलाए गए बंद को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।
बिहार के नेताओं की खुलेगी पोल-PK
किशोर ने कहा कि यह नेताओं का बंद है, जनता का नहीं। उन्होंने दावा किया कि जन सुराज की सभाओं में हजारों लोग जुट रहे हैं और कल होने वाली दो सभाओं में भी 20 हजार से कम भीड़ नहीं होगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा हाल में भावुक होकर दिए गए बयान पर प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह जायसवाल और बिहार के अन्य नेताओं के खिलाफ नए सबूत पेश करेंगे। जन सुराज पार्टी ने हाल में जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद संजय जायसवाल और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी सहित कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

जीएसटी सुधार बनाम महंगाई: बिहार चुनाव में बीजेपी का नया दांव

कांग्रेस की राह पर चली बसपा, बिहार में निकालेगी राज्यव्यापी यात्रा; 10 सितंबर को कैमूर से होगी शुरू

Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की महासभा, दो विधानसभा सीटों पर है नजर

अक्टूबर में बिहार चुनाव तारीखों का ऐलान करेगा चुनाव आयोग, नवंबर में होगी वोटिंग: सूत्र

'नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए नीतीश', तेजस्वी यादव बोले- अपने पिता की तरह BJP के सामने नहीं झुकूंगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited