भोजपुरी

शर्मिंदा हुए पवन सिंह, अंजलि राघव से मांगी माफी, कहा- 'कोई गलत इरादा नहीं था'

Pawan Singh apologises to Anjali Raghav: भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में आ गए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो एक्ट्रेस अंजलि राघव के कमर को टच करते हुए नजर आए थे। इसे लेकर अंजलि ने पवन को खरी खोटी सुनाई थी। अब पवन सिंह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Pawan Singh apologises to Anjali Raghav: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं वो एक बार फिर से विवाद में फंस गए हैं। हाल ही में पवन सिंह का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो एक्ट्रेस अंजलि राघव के कमर को टच करते हुए नजर आए थे। पवन सिंह को ऐसा करना काफी भारी पड़ा। पहले अंजलि अरोड़ा ने वीडियो बनाकर उनको जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। इस बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने इस मामले में अपनी सफाई दी है।

Pic Credit- Pawan Singh/Anjali Raghav (instagram)

पवन सिंह ने कही ये बात

भोजपुरी स्टार पवन सिंग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक स्टोरी लगाई थी। इस पोस्ट में पवन सिंह एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा से माफी मांगते नजर आए थे। पवन सिंह ने लिखा, 'अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इरादा नहीं था क्योंकि हमलोग कलाकार हैं। इसके बावजूद, अगर आपको हमारी कोई भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं शमा प्रार्थी हूं। इसके बाद अंजलि अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्रीराम।'

Pic credit-pawan singh instagram

चर्चा में रहते हैं पवन सिंह

पवन सिंह अपने पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहते हैं। उनका नाम भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह से जुड़ा था। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। बता दें कि अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए थे। बताते चलें कि पवन सिंह ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरे देश में अलग पहचान बनाई है। यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश उन्हें प्यार करता है। उनके गाने इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं।

End Of Feed