Pawan Singh की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने दी आत्मदाह की धमकी, कहा-'मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा...'

Image Source: Jyoti Singh Instagram
Pawan Singh Second Wife Post: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) इन दिनों विवादों के फंस हुए हैं। उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर उन्हें सात साल से अनदेखा करने का आरोप लगाया। यह पोस्ट तब आई, जब पवन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी को-स्टार अंजलि राघव (Anjali Raghav) को लखनऊ में एक इवेंट के दौरान कथित तौर पर गलत तरीके से छूते दिखे। यह इवेंट उनके नए गाने सइयां सेवा करे (Saiyan Seva Kare) के प्रमोशन के लिए था। वीडियो में पवन, अंजलि की कमर पर हाथ रखते और कुछ हटाने की बात कहते दिखे, जिससे अंजलि असहज हो गईं। तो चलिए जानते हैं दोनों मामलों में क्या खबर सामने आई है जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।
ज्योति सिंह ने किया ये पोस्ट
ज्योति सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं महीनों से तुमसे परिवार और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन तुम या तुम्हारे लोग मेरे कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं देते। छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान लखनऊ और डेहरी में मिलने गई, पर तुमने मुलाकात नहीं की।ट उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ने दो महीने पहले पवन से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ज्योति ने भावुक होकर लिखा, 'मैंने पत्नी का हर कर्तव्य निभाया लेकिन तुमने मुझे झूठी उम्मीदें दीं। अब मैं अपनी जिंदगी से नफरत करने लगी हूं। मेरे पास आत्मदाह के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा।'
अंजलि राघव से मांगी माफी
पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी मांगी और इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरा कोई गलत इरादा नहीं था, हम कलाकार हैं। फिर भी अगर मेरे व्यवहार से तुम्हें ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगता हूं।' अंजलि ने जवाब में कहा, 'पवन जी ने अपनी गलती मानी, मैंने उन्हें माफ कर दिया। मैं इस बात को आगे नहीं बढ़ना चाहती हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोजपुरी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई

'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात

Filmfare Glamour & Style Awards 2025 Winner List: एक बार फिर दिखा रेखा का जलवा, अनन्या पांडे बनी 'यूथ आइकन'

Bigg Boss 19: बसीर अली की सूझबूझ ने बचाई कंटेस्टेंट्स की जान, टला बड़ा हादसा

Param Sundari Box Office: 50 करोड़ी बन गई सिद्धार्थ-जान्हवी की फिल्म, कमाई देख खुश हुए मेकर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited