बॉलीवुड

आमिर खान का नाजायज रिश्ता हुआ बेनकाब, भाई फैसल खान का खुलासा 'जेसिका संग उसका बच्चा...'

आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैसल खान (Faisal Khan) ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये खुलासा किया कि जब एक्टर एक्स-वाइफ रीना दत्ता के साथ शादीशुदा जिंदगी बिता रहे थे तब उनका जेसिका हाइन्स नाम की विदेशी पत्रकार के साथ नाजायज रिश्ता था। इस रिश्ते से उनको एक बच्चा भी है, जो विदेश में जेसिका के साथ ही रहता है।

FollowGoogleNewsIcon

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) की पर्सनल लाइफ हमेशा से ही खबरों में रही है। भले ही आमिर खान को लोग इंडस्ट्री के कैसोनोवा ब्यॉज की लिस्ट में शामिल न करते हो लेकिन हम सभी जानते हैं कि उनकी जिंदगी में आई लड़कियों की लिस्ट काफी लम्बी है। इस लिस्ट में एक नाम विदेशी पत्रकार जेसिका हाइन्स का भी है। इस रिश्ते को आमिर खान ने कभी भी पब्लिकली स्वीकार नहीं किया है लेकिन इसके बारे में कई खबरें छप चुकी हैं। आमिर खान के इस रिश्ते पर उनके भाई फैसल खान ने बीते दिन बड़ा खुलासा किया है। फैसल खान ने आमिर-जेसिका के रिश्ते पर पक्की मुहर लगा दी है और ये भी बताया है कि दोनों का एक नाजायज बच्चा भी है। (इसे भी पढ़ें: कौन है आमिर खान के नाजायज बच्चे की मां जेसिका हाइन्स...? कब मिले और क्यों आईं दोनों में दूरियां....)

Image Source: Aamir Khan/Faisal Khan

फैसल खान (Faisal Khan) ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी, जिसमें उन्होंने कहा 'जब मैं अपने परिवार से खफा था तब मैंने उनको एक पत्र लिखने का फैसला लिया था। हर कोई मुझ पर शादी करने का दवाब बना रहा था। ऐसे में मैंने ये फैसला लिया कि मैं सब लोगों को आईना दिखाऊंगा कि कौन क्या है? मेरी बहन निखत ने तीन बार शादी की है, आमिर का रीना से तलाक हो चुका था और वो जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशनशिप में भी था, जिससे उसको एक नाजायज बच्चा भी है। उस वक्त वो किरण के साथ लिव-इन-रिलेशन में भी था। मेरे पापा ने दो बार शादी की और मेरी कजिन सिस्टर ने भी दो दफा शादी की थी। मैंने सबको कहा कि तुम लोग मुझे क्या शादी की सलाह दे रहे हो...।'

कौन है जेसिका हाइन्स?

अगर आप सोच रहे हैं कि जेसिका हाइन्स कौन है, जिसके साथ आमिर खान का नाजायज बच्चा है तो बता दें कि साल 2005 में फिल्मफेयर ने ये खबर छापी थी आमिर-जेसिका का एक नाजायज बच्चा है, जिसकी जिम्मेदारी एक्टर ने लेने से मना कर दिया है। जेसिका एक विदेशी पत्रकार थीं, जो काम के सिलसिले में भारत आई थीं। उस दौरान उनकी मुलाकात आमिर से हुई और दोनों के बीच इश्क हो गया। हालांकि आमिर नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता समाज के सामने आए, जिस कारण उन्होंने जेसिका से बच्चा गिराने की बात रखी थी लेकिन जेसिका ने ये फैसला लिया कि वो बच्चा नहीं गिराएंगी और उसे अकेले ही पालेंगी।

End Of Feed