बॉलीवुड

'चिरंजीवी हनुमान-द एटरनल' की रिलीज डेट आई सामने, इंडिया की पहली एआई फिल्म को सिनेमाघरों में देखेंगे दर्शक

Chiranjeevi Hanuman-The Enternal Release Date : इंडिया की पहली एआई फिल्म "चिरंजीवी हनुमान-द एटरनल" बनकर रेडी हो गई। इंतजार है तो इसके रिलीज होने का मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, जिसके सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कब रिलीज हो रही है ये मूवी ।
Chiranjeevi Hanuman-The Enternal Release Date

Image Source: Intsagram

Chiranjeevi Hanuman-The Enternal Release Date: विक्रम मल्होत्रा और विजय सुब्रमण्यम प्रोड्यूस पहली एआई फिल्म "चिरंजीवी हनुमान- द एटरनल" जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को पूरी तरह से एआई से बनाया गया है। जिसमें भगवान हनुमान से जुड़ी पौराणिक कथा को बखूबी दिखाया जाएगा। फिल्म के नाम से लेकर इसके कान्सेप्ट तक की खूब चर्चा हो रही है। अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया है। आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ये जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आइए बताते हैं कब रिलीज हो रही है "चिरंजीवी हनुमान"

अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क मिलकर पहली बार भगवान हनुमान की दिव्य कहानी बड़े पर्दे पर AI के जरिए उतार रहा है। फिल्म की रिलीज डेट सामने आई है । 'चिरंजीवी हनुमान' ( Chiranjeevi Hanuman) फिल्म हनुमान जयंती 2026 पर रिलीज़ होगी। इस मूवी में भगवान हनुमान की शाश्वत कहानी पर आधारित अपनी तरह की पहली 'मेड-इन-AI', 'मेड-इन-इंडिया' फीचर फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। मेकर्स ने खुलासा किया है कि चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल ,यह फिल्म हनुमान जयंती 2026 के शुभ अवसर पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

"चिरंजीवी हनुमान - द इटरनल" रामायण जैसे पवित्र महाकाव्य और भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित है। इसमें एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर पुरानी कहानियों को एक नए विजुअल अनुभव के रूप में पेश किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 50 से ज्यादा इंजीनियर काम कर रहे हैं, जो सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यकारों की मदद से इसकी स्क्रिप्ट और कहानी को असली रूप देने में जुटे हैं। पूरा प्रोजेक्ट स्पीड, एफिशिएंसी और क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट पर आधारित है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनिया की खबरों को दिया है। अर्चना हरियाणा की रहने वाल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited