बॉलीवुड

Dhamaal 4 की रिलीज डेट से अजय देवगन ने उठाया पर्दा, ताजा खबर में दिखाई स्टारकास्ट की झलक

Dhamaal 4 Release Date: बॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी धमाल (Dhamaal) एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फैंस को खुशखबरी दी है। अजय देवगन ने अपनी नई इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट और स्टारकास्ट से जुड़ा बड़ा अपडेट दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Dhamaal 4 Release Date: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अजय देवगन की एक के बाद एक फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं। इसी बीच अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 (Dhamaal 4) चर्चा में आ गई हैा इस फिल्म से जुड़े पहले भी कई अपडेट सामने आ चुके हैं। अब अजय देवगन ने भी फिल्म धमाल 4 से जुड़ा एक अपड़ेट शेयर फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस का दिल जीत लिया है। अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज के साथ-साथ स्टारकास्ट से भी पर्दा उठा दिया है।

Image Source: Ajay Devgn Instagram

जानें कब रिलीज होगी 'धमाल 4'

अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 एक बार फिर से खबरों में आ गई है। अजय देवगन ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो फिल्म धमाल 4 की अनाउंसमेंट करते दिखे। अजय देवगन ने इस अनाउंसमेंट के साथ-साथ रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। अजय देवगन की फिल्म धमाल 4 साल 2026 में ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अजय देवगन ने जो कैप्शन लिखा है वो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा 'आज की ताजा खबर, गैंग जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिलऔर दिमाग को।' इस पोस्ट को अजय देवगन ने न्यूज पेपर फॉर्मेट में किया है। अजय देवगन की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

ये होगी फिल्म की स्टारकास्ट

अजय देवगन ने फिल्म धमाल 4 की अनाउंसमेंट के साथ-साथ स्टारकास्ट के बारे में भी बताया है। फिल्म धमाल 4 में अजय देवगन के साथ-साथ संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), अरशद वारसी (Arshad Warsi), जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi), संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh), अंजली आनंद (Anjali Anand), ईशा गुप्ता (Esha Gupta), रवि किशन (Ravi Kishan) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

End Of Feed