बॉलीवुड

Vikram Bhatt की मां वर्षा भट्ट का हुआ निधन, 85 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Viram Bhatt Mother Varsha Bhatt Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे वक्त से बीमार थीं और ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया।
vikram bhatt mother passed away

फोटो क्रेडिट- विक्रम भट्ट इंस्टाग्राम

Viram Bhatt Mother Varsha Bhatt Passed Away: बॉलीवुड में हॉरर फिल्में बनाकर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाले विक्रम भट्ट पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। विक्रम भट्ट की मां वर्षा भट्ट का निधन हो गया है। 85 वर्ष की उम्र में वर्षा भट्ट ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर बताई जा रही है। खबरों की मानें तो विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की मां वर्षा भट्ट लंबे वक्त से बीमार भी थीं। वर्षा भट्ट के निधन की खबर की पुष्टि खुद विक्रम भट्ट की टीम ने की है। वर्षा भट्ट जहां हॉरर फिल्मों के डायरेक्टर विक्रम भट्ट की मां थीं तो वहीं मशहूर सिनेमैटोग्राफर प्रवीन भट्ट की पत्नी थीं।

बताया जा रहा है कि विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की मां का अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा स्थित श्मशान गृह में हुआ है। अंतिम संस्कार का वक्त दोपहर 2 बजे तय किया गया था, जिसमें परिवार के लोग और इंडस्ट्री के कलीग शामिल हुए। बता दें कि बहुत से लोगों का मानना है कि विक्रम भट्ट, मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट के रिश्तेदार हैं। लेकिन असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं है। हालांकि उनके बीच भले ही पारिवारिक रिश्ता न हो, लेकिन महेश भट्ट, विक्रम भट्ट के लिए मेंटॉर से कम नहीं हैं।

विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) के करियर की बात करें तो उन्होंने 14 वर्ष की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। विक्रम भट्ट ने "1920', 'शापित' और 'हॉन्टेड 3डी' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके द्वारा डायरेक्ट की गईं हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है। विक्रम भट्ट के साथ-साथ उनकी बेटी कृष्णा भट्ट ने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अब एक डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त विक्रम भट्ट अपनी अगली हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' पर काम कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक बीते छह सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। वह दिल्ली की रहने वाली हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति महाविद्यालय से उन्होंने हि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited