बॉलीवुड

Akshay Kumar ने गणपति विसर्जन के बाद की जुहू बीच की सफाई, अपने हाथों से उठाते दिखे कचरा

Akshay Kumar Cleans Juhu Beach After Ganpati Visarjan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के लिए तो सुर्खियों में रहते ही हैं। साथ ही अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार जुहू बीच की सफाई करते नजर आए। उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Akshay Kumar Cleans Juhu Beach After Ganpati Visarjan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में धाक जमाई हुई है। अक्षय कुमार जल्द ही 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी भी मुख्य भूमिका अदा करेंगे। लेकिन फिल्मों से इतर अक्षय कुमार कई बार सामाजिक कार्यों के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गणपति विसर्जन के बाद जुहू बीच की सफाई करने का फैसला किया। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के साथ जुहू बीच की सफाई करते नजर आए। इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे लेकर फैंस भी उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।

फोटो क्रेडिट- विरल भयानी इंस्टाग्राम

गणपति विसर्जन के अगले दिन अमृता फडणवीस के नेतृत्व में दिव्यज फाउंडेशन ने बीएमसी के सहयोग से मुंबई बीच की सफाई अभियान का आयोजन हुआ। इस आयोजन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अक्षय कुमार ग्लव्स पहने खुद कचरा उठाते हुए नजर आए। अक्षय कुमार के वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आप हमें रोज ही गौरवान्वित महसूस कराते हैं अक्षय कुमार।"

बता दें कि कुछ लोगों ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वायरल वीडियो पर तंज भी कसा और 'ड्रामा' करने का आरोप लगाया। इन सबसे इतर अक्षय कुमार ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भी बड़ा दिल दिखाया। अक्षय कुमार ने पंजाब में बाढ़ से परेशान लोगों की राहत के लिए 5 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया। हालांकि अक्षय कुमार ने कहा कि वह दान नहीं बल्कि सेवा कर रहे हैं, क्योंकि वह किसी को दान करने वाले कोई नहीं होते।

End Of Feed