बॉलीवुड

आशिकी 3 निकाले जाने पर मोहित सूरी ने बयां किया दर्द, कहा 'खुद मेरा परिवार इंतजार करने को तैयार नहीं था..'

Mohit Suri Talks About Aashiqui 3: बॉलीवुड की हिट फ्रेंचाईजी फिल्म 'आशिकी' अपनी तीसरी भाग के साथ बड़े परदे पर लौटेगी। फिल्म से मोहित सूरी को रिपलेस कर दिया और डायरेक्शन की भागडोर अनुराग बसु को सौंप दी। अब खुद इस पूरे मामले पर मोहित सूरी ने खुलकर बात की है।
Aashiqui 3

Image Source: Mohit Suri/Kartik Aryan Instagram

Mohit Suri Talks About Aashiqui 3: बॉलीवुड की दुनिया के लव स्टोरी फिल्म डायरेक्ट मोहित सूरी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। इसी साल मोहित की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई जिसने हंगामा मचा दिया। फिल्म 'सैयारा' को लोग से बहुत प्यार मिला जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी तगड़ा हुआ है। मोहित सूरी इन दिनों फिल्म 'सैयारा' सक्सेस इन्जॉय कर रहे हैं। अब हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान मोहित सूरी ने फिल्म 'आशिकी 3 ' से रिपलेस किए जाने को लेकर बात की। मोहित ने बताया कि आखिर ऐसा क्या कारण था उन्हे रिपलेस कर दिया गया।

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में फिल्म 'सैयारा' डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) पहुंचे जहां उन्होंने आशिकी 3 (Aashiqui 3) में रिपलेस किए जाने को लेकर बातचीत की थी। मोहित सूरी कहते हैं, 'वे स्क्रिप्ट को ठीक करने के लिए मेरा इंतज़ार नहीं करना चाहते थे। यह सच है कि उन्होंने मेरी फ्लॉप फिल्मों के आधार पर मुझे जज किया। यहाँ तक कि मेरा अपना परिवार, जो फैसला लेने में शामिल था, वो भी इंतज़ार करने को तैयार नहीं थे। मैं उन्हें दोष नहीं देता, यह एक बिजनेस है। लेकिन मैं उन्हें गलत साबित करने की कोशिश नहीं कर रहा था—मैं खुद को गलत साबित करना चाहता था। '

मोहित सूरी ने फिल्म 'आशिकी 2' को डायरेक्ट किया था जो सुपर-डुपर हिट गई थी। वहीं बात करें 'आशिकी 3' कि तो इसमें कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आने वाली है। दोनों को साथ में लॉन्च करते हुए टीजर भी शेयर किया था जिसमें वह काफी अच्छे लग रहे थे। फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited