बॉलीवुड

'Saiyaara' के ब्लॉकबस्टर होते ही अनीत पड्डा की झोली में आ गिरी नई फिल्म, मनीष शर्मा करेंगे डायरेक्ट

Aneet Padda's Next With Director Maneesh Sharma: अनीत पड्डा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि 'सैयारा' की धमाकेदार सक्सेस के बाद अब एक्ट्रेस के हाथ मनीष शर्मा की लव-स्टोरी लग गई है। इस मूवी में अनीत पड्डा को अहम रोल में देखा जाएगा।

FollowGoogleNewsIcon

Aneet Padda's Next With Director Maneesh Sharma: अहान पांडे ने इसी साल फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आईं। अनीत पड्डा और अहान पांडे की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री ने लोगों का दिल भी जीता। 'सैयारा' साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर सामने आई। 'सैयारा' की सफलता के बाद अब अनीत पड्डा के साथ एक नई फिल्म लग गई है। 'सैयारा' के बाद अब अनीत पड्डा को एक बार फिर बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं।

Image Source: Instagram/aneetpadda_/

अनीत पड्डा के हाथ लगी मनीष शर्मा की नई लव-स्टोरी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'सैयारा' के बाद अनीत पड्डा को एक नई और बड़ी फिल्म ऑफर हुई है। इस मूवी का निर्देशन यशराज फिल्म्स के बैनर तले मनीष शर्मा द्वारा किया जाएगा। 'सैयारा' की सफलता के बाद से ही आदित्य चोपड़ा भी दोनों यंग एक्टर्स को बारीकी से फॉलो कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा को लग रहा है कि मनीषा शर्मा की इस लव-स्टोरी के लिए अनीत पड्डा एकदम परफेक्ट हैं।

मनीषा शर्मा की बात करें तो उन्होंने 'बैंड बाजा बारात' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी रोमांटिक फिल्मों का निर्देशन किया है। ऐसे में अब अनीत पड्डा के साथ मनीष शर्मा एक रोमांटिक मूवी बनाने वाले हैं। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क भी शुरू हो गया है। अभी फिल्म का टाइटल फिक्स नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही मेकर्स लोगों के बीच पेश करेंगे। 'सैयारा' फिल्म ने घरेलू बॉक्स पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है।

End Of Feed