बॉलीवुड

Haiwaan: अक्षय कुमार और सैफ अली खान स्टारर में हुई इस हसीना की धमाकेदार एंट्री, जानिए नाम

Saiyami Kher joins Haiwaan: बॉलीवुड के गलियारों से अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'हैवान' में एक्ट्रेस सैयामी खेर की एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि सैयामी खेर ने अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
Saiyami Kher joins Haiwaan

Image Source: Instagram/saiyami/

Saiyami Kher joins Haiwaan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर अक्षय कुमार और सैफ अली खान इन दिनों फिल्म 'हैवान' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे है। अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने लगभग 18 सालों के बाद फिल्म 'हैवान' के लिए हाथ मिलाया है। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि 'हैवान' में एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर की धमाकेदार एंट्री हो गई है। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक श्रिया पिलगांवकर के बाद अब मेकर्स ने अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्म 'हैवान' में एक और अदाकारा सैयामी खेर की एंट्री करा दी है।

सैयामी खेर ने अब प्रियदर्शन की मूवी 'हैवान' को ऑफिशियली जॉइन कर लिया है। इस मूवी का हिस्सा बनकर सैयामी खेर बेहद उत्साहित हैं। अक्षय कुमार और सैफ अली खान जैसे बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम करने का सैयामी खेर का सपना अब पूरा होता नजर आ रहा है। इस फिल्म में सैयामी खेर को बड़े परदे पर देखने के लिए फैन्स भी बेकरार हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैयामी खेर को आखिरी बार फिल्म 'जाट' में देखा गया था। इस फिल्म में सैयामी खेर के साथ सनी देओल और रणदीप हुड्डा अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था। सैयामी खेर ने फिल्म 'जाट' में एक पुलिस ऑफर का किरदार निभाया था। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार और सैफ अली खान को 18 साल पहले बनी फिल्म 'टशन' में देखा गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मैं ललित कुमार, बीते दो सालों से टाइम्स नाउ नवभारत से जुदा हुआ हूं। मैं यहां पर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited