बॉलीवुड

The Bengal Files से सामने आया अनुपम खेर का फर्स्ट लुक, इस किरदार में नजर आए एक्टर

The Bengal Files Anupam Kher First Look: एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने फैंस को एक खास तोहफा दिया। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के किरदार का पहला लुक शेयर किया है। इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

The Bengal Files Anupam Kher First Look: बॉलीवुड जाने-माने स्टार अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर एक के बाद अपडेट सामने आ रहे हैं। जो फैंस को फिल्म के इंतजार के लिए फैंस को बेताब कर कर रहे है। इन सब से बीच फिल्म द बंगाल फाइल्स से अनुपम खेर का पहला लुक सामने आ गया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सबको हैरान कर दिया। इस लुक के सामने आने के बाद इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। तो चलिए जानते हैं फिल्म से सामने आए अनुपम खेर के लुक में क्या खास है।

Image Source: Anupam Kher/X

सामने आया अनुपम खेर का पहला लुक

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनुपम खेर ने फैंस को एक खास तोहफा दिया। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के किरदार का पहला लुक शेयर किया, जिसने सबको हैरान कर दिया। इस लुक को अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुआ लिखा, 'कुछ किरदार आपके विचार, आदतें और अंदरूनी व्यक्तित्व को बदल देते हैं। गांधी जी का किरदार ऐसा ही है। पहली बार आप सबके साथ विवेक अग्निहोत्री की फिल्म में अपने किरदार को शेयर कर रहा हूं। यहां कोई प्रोस्थेटिक्स इस्तेमाल नहीं हुआ। जय हिंद' इस तस्वीर में वो गांधीजी की तरह सादगी भरे लुक में नजर आए, जो फैंस को बेहद पसंद आया।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म द बंगाल फाइल्स को विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) डायरेक्ट कर रहे हैं, 1946 के कोलकाता दंगों और नोआखाली नरसंहार पर बेस्ड है। 'द बंगाल फाइल्स' दो हिस्सों में रिलीज होगी, जिसमें पहला हिस्सा 'राइट टू लाइफ' (Right to Life) 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगा। फिल्म द बंगाल फाइल्स से सामने आए अनुपम खेर के इस लुक को लेकर आपकी राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed